जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, अगले 9 दिनों में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand862065

जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े जरूरी काम, अगले 9 दिनों में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

दरअसल, अगले नौ दिनों में 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें 11 तारीख (गुरुवार) को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी. वहीं, 12 मार्च को बैंक खुले रहेंगे. इसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे.

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम-काज है तो समय से पहले कर लें तो इससे आपको सुविधा होगी. दरअसल, अगले नौ दिनों में 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इसमें 11 तारीख (गुरुवार) को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी. वहीं, 12 मार्च को बैंक खुले रहेंगे. इसके बाद शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से बैंक नहीं खुलेंगे. इसके बाद 15 मार्च (सोमवार) और 16 मार्च को बैंक हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

Viral Video: बाल कटवाते समय Cute बच्चे की मस्ती, देखिए कैसे लगा रहा ठहाके

 

11 मार्च 2021 गुरुवार- महाशिवरात्रि ( दिल्ली में बैंक खुलेंगे).
13 मार्च 2021 शनिवार - दूसरा शनिवार (छुट्टी).
14 मार्च 2021 रविवार- साप्ताहिक अवकाश.
15 मार्च 2021 - बैंक हड़ताल.
16 मार्च 2021 - बैंक हड़ताल.

Video: तोता महिला से कर रहा नोंकझोक, 'प्यारी बातें' सुन हो जाएंगे लोटपोट

आपको बता दें कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 15 और 16 मार्च  को बैंकों में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का घोषणा की है. हड़ताल आह्वान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक यूनियंस ने की है. 

 

Trending news