AUS vs BAN: पुणे में कल भिड़ेंगे बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया, देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड
AUS vs BAN, WC 2023 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच 11 नवंबर को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें पुणे के मैदान पर आमने-सामने होंगी. जानिए यहां की पिच रिपोर्ट किसे रास आती है और मैच से जुड़ी डिटेल.
AUS vs BAN, WC 2023 Pitch Report: वनडे विश्वकप 2023 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले 11 नवंबर को खेले जाएंगे. यहां पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना बांग्लादेश से होगा. दोनों टीमें पुणे के मैदान पर आमने-सामने होंगी. कंगारू टीम ने लगातार 6 मुकाबले अपने नाम कर सेमीफाइनल मे जगह पक्की कर चुकी है. वहीं बांग्लादेश की टीम भले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी हो लेकिन उसके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद अभी भी बाकी है.
अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी की बदौलत अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो जाएगा लेकिन उसे अगर साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की करनी है तो टॉप-8 में हर हाल में रहना होगा. बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर इस उम्मीद को जिंदा रखा है.
बांग्लादेश-ऑस्ट्रेलिया मैच डिटेल
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच 11 नवंबर को पुणे में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.
कैसी है पुणे की पिच
पुणे के एमसीए स्टेडियम की काली मिट्टी की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 300 रन है. टॉस जीतकर यहां टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. यहां अब तक कुल 10 वनडे खेले जा चुका हैं, जिसमें से 5 पहले बैटिंग करने वाली जबकि 5 चेज करने वाली टीम के खाते में गए हैं.
बांग्लादेश टीम
तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), अनामुल हक, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहिद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, हसन महमूद.
ऑस्ट्रेलिया टीम
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन , स्टीवन स्मिथ.