Ram Mandir News: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित देशभर के 4000 से ज्यादा संत शामिल होंगे. संतों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा विशेष आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.
Trending Photos
सत्यप्रकाश/अयोध्या: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेजी से चल रही हैं. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित देशभर के 4000 से ज्यादा संत शामिल होंगे. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश के 4000 साधु संतों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा विशेष आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. इस पत्र में देश के अलग-अलग संप्रदाय से जुड़े संतों को अयोध्या आने और रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही अनुष्ठान में जुड़ने के लिए संतों को 21 जनवरी से पहले पहुंचना होगा.
ट्रस्ट द्वारा भेजा जा रहा आमंत्रण पत्र
दरअसल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा अयोध्या समेत देश भर के 4000 साधु संतों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. जिसमें 21 जनवरी से पहले अयोध्या में पहुंचने और 23 जनवरी के बाद अयोध्या से जाने की तिथि बताई गई है. यानी कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तीन दिवसीय विशेष आयोजन में देश के सभी साधु संत मौजूद होंगे.
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्राण-प्रतिष्ठा
22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा और पहली आरती भी उतारेंगे. इसके बाद अयोध्या में मौजूद साधु संत रामलला का भव्य मंदिर में दर्शन करेंगे तो वहीं 23 तारीख को भी रामलला के प्रसाद स्वरूप सभी संतो को उपहार भेंट किए जाएंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा की माने तो देशभर में जितने भी संप्रदाय की साधु संत हैं, वह सभी रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी होंगे.
कल पहुंच सकते हैं सीएम योगी और सिंधिया
अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट बनकर करीब-करीब तैयार हो चुका है. रनवे का काम पूरा हो गया है. दिसंबर के मध्य तक अयोध्या एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिसंबर यानी शनिवार को एयरपोर्ट का निरीक्षण करने जा सकते हैं.