लखनऊ: State Level Bankers Committee, UP ने बैंकों में नए तरीके से कार्य किए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं. मंगलवार शाम जारी किए गए इन निर्देशों में बताया गया है कि अब पैसे जमा करने या निकालने को लेकर एक समय निर्धारित किया जाएगा और केवल उसी समय में वह काम होगा. इसके अलावा, चेक क्लीयर करवाने के लिए या फंड ट्रांसफर, RTGS औफ NEFT के काम के लिए भी समय तय किया जाएगा. इसके अलावा एक बड़ा फैसला ये लिया गया है कि बैंकों में 15 मई तक कोई नया अकाउंट नहीं खुलेगा. न ही ATM जारी किए जाएंगे और न पासबुक एंट्री, KYC अपडेट, आदि होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Cyber Crime: फर्जी Facebook ID बनाकर बैंक कर्मी के ही अकाउंट से निकाल लिए हजारों


अधिकारी-कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, बैंकों में 50% तक स्टाफ के साथ काम करने का आदेश देर से जारी हुआ. इस वजह से कई कर्मचारियों को कोरोना का कहर सहना पड़ रहा है. कई बैंकों के कर्मचारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. बैंकों के कई कर्मचारी और अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है, जिस वजह से ब्रांच में डर का माहौल बन गया है. कानपुर समेत कई शहरों की कई बैंक शाखाओं को ही बंद करना पड़ गया है. 


ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते उत्तराखंड में सख्ती, 2 बजे तक ही खुलेंगे बाजार, हाई कोर्ट ने दिए ये निर्देश


सोमवार से कम हुआ स्टाफ
एक प्रतिष्ठित अखबार के हवाले से जानकारी मिली है कि पीएनबी प्रोग्रेसिव इंप्लाइज एसोसिएशन के उपमहामंत्री संजय त्रिवेदी का कहना है कि अग समय से 50 फीसदी स्टाफ बुलाने निर्णय ले लिया गया होता, तो आज स्टाफ सुरक्षित होता और ब्रांच को बंद नहीं करना पड़ता. गौरतलब है कि 9 अप्रैल को शासन ने स्टाफ कम करने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद 13 अप्रैल को ज्ञापन दिया गया था. फिर बीते सोमवार 50 प्रतिशत स्टाफ बुलाने का आदेश जारी किया गया.


WATCH LIVE TV