लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में योगी सरकार ने 8 मार्च को एयरपोर्ट का शुभारंभ किया था. अब बरेलीवासियों को फ्लाइट से सफर करने के लिए किसी और शहर में नहीं जाना पड़ता. इसी बीत अच्छी खबर यह है कि गुरुवार यानी आज 12 अगस्त से मुंबई के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट उड़ान भर रही है. इसक् बाद, 14 अगस्त से इंडिगो बेंगलुरू के लिए भी फ्लाइट चलाने वाला है. यानी बरेली वालों के लिए अब मुंबई और बेंगलुरू ज्यादा दूर नहीं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज में गंगा और यमुना खतरे के निशान के इतने ऊपर बह रहीं, छतों पर लोगों ने बनाया आशियाना 


ऑफलाइन टिकट खरीदने की भी सुविधा
बता दें, इंडिगो ने अभी तक बुकिंग के लिए ऑनलाइन सिस्टम ही चालू रखा था, लेकिन अब यह सुविधा ऑफलाइन भी कर दी गई है. यात्री चाहें तो गुरुवार से ऑफलाइन टिकट बुकिंग भी करा सकते हैं.


एलाइंस एयर से हुई शुरुआत
गौरतलब है कि बरेली एयरपोर्ट से 8 मार्च को पहले विमान ने उड़ान भरी थी. बरेली से दिल्ली जाने के लिए एयर इंडिया की सहयोगी एलाइंस एयर ने इसका पहली बार यहां से टेक ऑफ किया था. इसके बाद मार्च में ही एलाइंस ने ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए काउंटर खोल दिए थे. अब इंडिगो ने भी मुंबई और बेंग्लूरू की फ्लाइट्स के लिए ऑफलाइन बुकिंग सिस्टम शुरू कर दिया है.


अयोध्या का मणि पर्वत, जहां भगवान राम और मां सीता झूलते थे झूला, जानिए खास पौराणिक बातें


फ्लाइट से पहले RTPCR होना जरूरी
बता दें, फ्लाइट बुकिंग के दौरान यह जानकारी यात्रियों को दी जाएगी कि फ्लाइट के समय RTPCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. इसके बाद ही ट्रेवल कर सकेंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि यात्रियों का साइट पर ही रैपिड एंटीजन टेस्ट होगा. हालांकि, वैक्सीनेटेड होना जरूरी है या नहीं, यह बात अभी तक नहीं कही गई है.


सुबह 9.23 पर रवाना होगी फ्लाइट
गौरतलब है कि 12 अगस्त की सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर इंडिगो फ्लाइट मुंबई से चलेगी और 11.30 बजे बरेली एयरपोर्ट पहुंच जाएगी. इसके बाद 12.30 बजे बरेली से उड़ान भरकर 2 बजकर 40 मिनट तक प्लेन मुंबई पहुंचेगा. इसके अलावा, 14 अगस्त को बेंगलुरू से सुबह 8.40 बजे उड़ान भरकर 11.30 पर बरेली आएगी. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरकर 3.20 तक वापस बेंगलुरू पहुंचेगी.


यह होगा किराया
ध्यान दें- टिकट बुकिंग कॉस्ट भी पहले के मुकाबले अब कम हो गई है. बरेली से मुंबई का किराया 3606 रुपये होगा. वहीं, बरेली से बेंगलुरू का किराया 4124 रुपये.


WATCH LIVE TV