Mera Dil Ye Pukare Aaja Bhojpuri Version: सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज़ और वीडियोज़ वायरल होती रहती हैं. देखते ही लोग सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. बीते दिनों पाकिस्तानी लड़की आयशा (Pakistani Girl Ayesha) का ऐसा ही एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था. आयशा ने स्वर्गीय सिंगर लता मेंगेशकर (Lata Mangeshkar) के गाने "मेरा दिल ये पुकारे आ जा" (Mera Dil Ye Pukare Aaja) गाने पर डांस किया था. जिसकी वजह से आयशा रातों-रात स्टार बन गई हैं. देखते ही देखते इंस्टाग्राम पर आयशा की फॉलोइंग बढ़ गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमकर प्यार लुटा रहे हैं सोशल मीडिया यूजर्स
यह गाना लोगों के जुबान पर चढ़ा हुआ है. इसी बीच इस फेमस गाने का भोजपुरी वर्जन सामने आया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह गाना ट्रेंड में भी है. भोजपुरी वर्जन में गाने के साथ-साथ रैप भी किया गया है. यह गाना फेसबुक के चैनल 'बिहारी नंबर वन' पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा है, "भोजपुरी रैप का आनंद ली सब लोग ई नयका साल में, कोहकी यूपीएससी बा जरूरी..." अब तक इस गाने को हजारों बार देखा जा चुका है. इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने गाने को लाइक भी किया है. जबकि 1.2 K शेयर हैं. 



यह भी पढ़ें- Unique Baby Names: 'अ' अक्षर से ढूंढ रहे हैं अपने बच्चे के लिए यूनीक नाम, देखें List


लोगों ने बताया हिट सॉन्ग 
लोगों को "मेरा दिल ये पुकारे आ जा" गाने का भोजपुरी वर्जन खूब पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो पर लोगों ने कमेंट किया और गाने को शानदार बताया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जियो भाई क्या बात, क्या बात'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा,'जिया हो बिहार के लाल. आई एम प्राउड बिहारी" इसके अलावा एक और यूजर लिखते हैं, 'भैया गर्दा उड़ा दिए'. 


1954 में आया था गाना 
"मेरा दिल ये पुकारे आ जा"  गाना 1954 में आई फिल्म नागिन में था, जिसे वैजयंती माला पर फिल्माया गया था. इस गाने को आवाज लता मंगेशकर ने दी थी. 1954 में रिलीज इस गाने ने 2022 में तहलका मचा रखा है. 


यह भी पढ़ें- January 2023 Vrat-Festival: जनवरी में बसंत पंचमी, पौष पूर्णिमा सहित पड़ रहे हैं कई व्रत-त्योहार, एक नजर में देखें तारीख और शुभ मुहूर्त 


नम्रता मल्ला के बारे में खेसारी ने बोला कुछ ऐसा, पीछे खड़ी सन्न रह गईं भोजपुरी अदाकारा WATCH