मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि में पंक्चर हुई साइकिल, BJP ने 9 में से 6 ब्लॉकों में खिलाया कमल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand939523

मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि में पंक्चर हुई साइकिल, BJP ने 9 में से 6 ब्लॉकों में खिलाया कमल

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मुलायम की कर्मभूमि मैनपुरी में साइकिल पंक्चर हो गई. यहां भाजपा  ने नौ ब्लॉकों में से 6 में, एक में सपा और दो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.

सांकेतिक तस्वीर.

मैनपुरी: ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में मुलायम की कर्मभूमि मैनपुरी में साइकिल पंक्चर हो गई. यहां भाजपा  ने नौ ब्लॉकों में से 6 में, एक में सपा और दो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. पांच साल पहले हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में साइकिल खूब दौड़ी थी. मैनपुरी के नौ ब्लॉकों में सात में सपा का कब्जा था.

अखिलेश सरकार में हुए चुनाव में ब्लॉक बेवर, कुरावली, किशनी, करहल, बरनाहल, जागीर, घिरोर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव जीते थे. मैनपुरी सदर और सुल्तानगंज ब्लॉक में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. बाद में ये दोनों भी सपा में शामिल हो गए थे. उस समय भाजपा का एक भी प्रत्याशी नहीं जीत सका था.

ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी BJP का जलवा, 825 में 635 सीटों पर दर्ज की जीत, सपा की बुरी हार

साल 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो घिरोर, जागीर और सुल्तानगंज के सपा के ब्लॉक प्रमुखों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई. मैनपुरी में सपा के इन तीनों ब्लॉक प्रमुखों को हार का सामना करना पड़ा. तीनों स्थानों पर अविश्वास प्रस्ताव के बाद भाजपा के ही ब्लॉक प्रमुख चुने गए. इस बार सपा अपने जीते हुए ब्लॉक भी नहीं बचा सकी. ब्लॉक प्रमुख चुनाव में मिली हार के बाद सपाई खेमे में मायूसी छाई हुई है. 

ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा की जीत से CM योगी आदित्यनाथ गदगद, PM मोदी ने भी थपथपाई पीठ

इससे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भी सपा को मैनपुरी में करारी शिकस्त मिली. पहली बार भाजपा ने मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया. जिला पंचायत चुनाव के बाद भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मेहनत की. जिला पंचायत चुनाव की तरह ही सपा को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी भितरघात का सामना करना पड़ा. सपा का आरोप है कि भाजपा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रशासन और पुलिस की दम पर लड़ा है.

WATCH LIVE TV

Trending news