Interim Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी यानी आज अंतरिम बजट पेश करेंगी. यह आजादी के बाद देश का 15वां अंतरिम बजट होगा. चुनाव से पहले आने वाले इस बजट को लेकर माना जा रहा है कि वित्त मंत्री कुछ लोक लुभावन ऐलान कर सकती हैं. मोदी सरकार का मुख्य फोकस किसान, महिला, गरीब और युवाओं पर रहेगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि में भी इजाफा हो सकता है. टैक्स पेयर्स भी छूट मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 10 बिंदुओं पर रहेगी नजर 
वित्त मंत्री के पिटारे क्या निकलने वाला है, लोग इसको लेकर टकटकी लगाए हैं. नौकरी को लेकर सरकार की ओर से क्या योजना पेश की जाती है, इसको लेकर नजर रहेगी, इसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रहा है. वहीं भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अंतरिम बजट में क्या कुछ खास रहेगा. साथ ही कई राज्यों के ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के बाद न्यू पेंशन सिस्टम को लेकर मामला गर्माया था. देखना होगा अंतरिम बजट में इसको लेकर क्या कुछ साफ होता है.