आपका Aadhaar card असली है या नकली घर बैठे इन 5 स्टेप्स से करें पता
आपका यह जानना जरूरी है कि आपके पास जो आधार कार्ड है वह असली है या नकली? इसका पता आप घर बैठे बेहद आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
नई दिल्ली: आधार कार्ड एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपनी पहचान से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक के लिए यह जरूरी होता जा रहा है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा जारी होने वाले आधार कार्ड में एक यूजर की डेमोग्राफिक और बॉयोमेट्रिक जानकारियां दर्ज होती हैं.
अगर ऐसे में आपको यह पता चले कि आपका आधार कार्ड नकली है, तो आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. इसलिए आपका यह जानना जरूरी है कि आपके पास जो आधार कार्ड है वह असली है या नकली? इसका पता आप घर बैठे बेहद आसानी से लगा सकते हैं. इसके लिए आपको बस ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
ऐसे चेक करें
1. आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाएं.
2. यहां आधार वेरिफिकेशन पेज ओपेन होगा तो आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा.
3. अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें. उसके बाद डिस्प्ले में दिखाई दे रहे कैप्चा को इंटर करें.
4. अब वैरिफाई बटन पर क्लिक कर दें. अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपका आधार नंबर दिया होगा.
5. इसके साथ ही नीचे आपकी फुल डिटेल होगी. वहीं अगर नबंर नकली होगी तो इनवेलिड आधार नंबर लिखा आएगा.
जानिए कब हुआ आपके आधार का इस्तेमाल
1. सबसे पहले https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar पर जाइए.
2. अपना आधार नंबर डालिए और उसके नीचे बॉक्स में दिया सुरक्षा कोड भी डालकर खुद को प्रमाणित करें.
3. जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा ( इसके लिए जरूरी है कि आपने अपने आधार के साथ उसी नंबर का पंजीकरण करवाया हो, जो आप इस्तेमाल करते हैं.)
5. इसके बाद अपना ओटीपी भरें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.
6. इसके साथ ही आपको जानकारी की अवधि और ट्रांजेक्शन की संख्या भी भरनी होगी।
7. इसे बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार के सभी प्रमाणीकरण की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप यह नहीं जान सकते कि किसने आपकी जानकारी की मांग की है.
फोन के जरिए भी कर सकते हैं शिकायत
अगर आपक आधार संबंधी कोई शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा. इसके अलावा help@uidai.gov.in पर ई-मेल भेज कर भी जानकारी मांगी जा सकती है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी सेवाएं ऑनलाइन शुरू कर दी हैं. आधार कार्ड में नाम से लेकर फोन नंबर बदलने तक और पता समेत दूसरी जानकारियों में बदलाव ऑनलाइन किया जा सकता है.
WATCH LIVE TV