CISCE Board Result 2023: ICSE और ISC का रिजल्ट जारी, 10वीं में रुशील 12वीं में रिया अग्रवाल ने किया टॉप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1695699

CISCE Board Result 2023: ICSE और ISC का रिजल्ट जारी, 10वीं में रुशील 12वीं में रिया अग्रवाल ने किया टॉप

ICSE, ISC Result 2023 Declared: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड आज, 14 मई को ICSE, ISC Result 2023 घोषित कर दिया है.इस साल करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का इंतजार था.

CISCE Board Result 2023

ICSE, ISC Result 2023: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) बोर्ड ने रविवार दोपहर 03 बजे ICSE, ISC Result 2023 जारी कर दिया है. छात्र-छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.in पर विजिट कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

इस साल कक्षा 10वीं में 99.21%  लड़कियां और 98.71% लड़के पास हुए हैं. जबकि कक्षा 12वीं में 98.01% लड़कियां और लड़के 95.96% पास हुए हैं. सीआईएससीई ने फरवरी-मार्च में 10वीं (आईसीएसई) और 12वीं कक्षा (आईएससी) की परीक्षाएं आयोजित की थीं.  

10वीं में नौ और 12वीं में पांच स्टूडेंट्स ने हासिल की पहली रैंक 
बोर्ड के सचिव गेरी अराथून ने बताया कि सीआईएससीई की 10वीं कक्षा की परीक्षा में नौ विद्यार्थियों ने 99.80 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं, 12वीं कक्षा में पांच विद्यार्थी 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान पर हैं. 

ICSE  10th Toppers List 2023:  10वीं के टॉपर्स
रुशील कुमार 
अनन्या कार्तिक
श्रेया उपाध्याय
अद्वय सरदेसाई
यश मनीष भसीन 
तनय सुशील शाह 

ISC 12th Toppers List 2023: 12वीं के टॉपर की लिस्ट 
रिया अग्रवाल 
इप्शिता भट्टाचार्य
मोहम्मद आर्यन तारिक 
सुभम कुमार अग्रवाल 
मान्या गुप्ता 

ICSE, ISC Result 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट 
सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं. 
होम पेज पर, 'ICSE या ISC कोर्स सेलेक्ट करें. 
अब लॉग इन मांगी गई जानकारी जैसे इंडेक्स नंबर, UID  व कैप्चा कोड दर्ज करें. 
आपका 'ICSE Class 10th Result 2023' या 'ISC Class 12th Result 2023' स्क्रीन पर खुल जाएगा. 
भविष्य के लिए छात्र रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.

ISC 10th Result on SMS: एसएमएस पर ऐसे चेक करें अपना स्कोर
सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाएं.  
क्रिएट मैसेज में ISC स्पेस देकर अपनी Unique Id टाइप करें
इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें.  
थोड़ी देर बाद आपको मैसेज के जरिए रिजल्ट मिल जाएगा.

WATCH: ICSE के 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित, जानें टॉपर्स के नाम

Trending news