Diwali 2022: बड़ी और छोटी दिवाली की तिथि को लेकर है कन्फ्यूजन तो फटाफट करें दूर, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1404988

Diwali 2022: बड़ी और छोटी दिवाली की तिथि को लेकर है कन्फ्यूजन तो फटाफट करें दूर, जानें सही तिथि और शुभ मुहूर्त

Chhoti Diwali Aur Badi Diwali2022 Confirm Date: अगर आपको भी छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी और बड़ी दिवाली की तिथि को लेकर कन्फ्यूजन है, तो तुरंत दूर करें...

Diwali 2022

Diwali 2022 Confirm Date: देश भर में दीपावली (Diwali 2022) की धूम देखने को मिल रही है. बाजार सज गए हैं. लोगों ने त्योहार के पहले से ही खरीदारी और बाकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिवाली के पांच दिवसीय त्योहार की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2022) के पर्व से होती है. धनतेरस के बाद छोटी दिवाली (Narak Chaturdashi 2022 Date), दिवाली, गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja 2022) और भैया दूज (Bhai Dooj 2022) के बाद इस त्योहार का समापन हो जाता है. इस बार छोटी दिवाली, दिवाली की तिथियों को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. कुछ लोगों का मानना है कि इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जानी चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं छोटी और बड़ी दिवाली की सही तिथि और शुभ मुहूर्त....

दूर करें कन्फ्यूजन 
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, जो लोग 22 अक्तूबर को धनतेरस मनाएंगे, वे 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली और 24 अक्तूबर  को बड़ी दीपावली मनाएंगे. जबकि जो लोग 23 अक्तूबर को धनतेरस मनाएंगे, वे 24 अक्तूबर को ही नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली और दिवाली का त्योहार मनाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Bhai Dooj 2022: भाई दूज 26 या 27 अक्टूबर को? तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन, इस शुभ मुहूर्त पर भैया को लगाएं तिलक

छोटी दिवाली की शुभ तिथि 
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 23 तारीख को शाम 06:04 मिनट से शुरू होकर 24 अक्टूबर शाम 05: 28 मिनट पर खत्म होगी. उदया तिथि के मुताबिक, छोटी दिवाली 24 अक्तूबर को भी मनाई जा सकती है. हालांकि, कुछ लोग 23 को भी यह त्योहार मनाएंगे.  

बड़ी दिवाली की सही तिथि 
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 24 अक्तूबर, शाम 05:28 बजे से शुरू होगी, जो 25 अक्तूबर सायं 04:19 मिनट तक रहेगी. लेकिन बड़ी दिवाली 24 अक्तूबर को ही मनाई जाएगी. दरअसल, 25 अक्तूबर को शाम को प्रदोष काल लगने से पहले ही अमावस्या तिथि खत्म हो रही है. यही वजह है कि दिवाली सोमवार यानी 24 तारीख को ही मनाई जानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2022: धनतेरस पर भूलकर भी इन चीजों की न करें खरीदारी, छिन सकती है घर की सुख-शांति

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है

Trending news