Mac Mohan Trivia: हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता मैकमोहन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म हकीकत (Haqeeqat) से की और आगे चलकर अपने समय के एक दिग्गज कलाकार के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई. शोले फिल्म में सांभा के किरदार को उन्होंने जिस तरह से उन्होंने निभाया वो आज भी यादगार है. फिल्म शोले (Sholay) में उनके तीन शब्द का डायलॉग‘पूरे पचास हजार’ आज भी पसंद किया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवीना टंडन के रिश्तेदार 
मैकमोहन का असली नाम था मोहन माखिजानी जिनसे जुड़ी एक बात बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी एक रिश्तेदार आज बॉलीवुड में बड़ी स्टार बन चुकी हैं और उनकी खूबसूरती की बहुत चर्चा की जाती है. ये बात बेहद कम लोगों को पता है कि मैकमोहन रवीना टंडन के मामा थे. मैक मोहन, जिन्होंने शोले जैसी यादगार फिल्म में अपने निभाय गए सांबा के किरदार को जिवंत किया, ऐसे में इसका असर रवीना टंडन पर तो पड़ना ही था. मात्र 17 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में रवीना ने डेब्यू किया था.


फिल्मी करियर


फिल्म शोले (Sholay) की कामयाबी के बाद मैक मोहन (Mac Mohan) के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गई. उन्होंने एक से बढ़कर हिट फिल्मों में काम किया.  शान (Shaan), काला पत्थर (Kaala Patthar), डॉन (Don) और कर्ज (Karz) जैसी फिल्मों में निभाए गए उनके सपोर्टिंग रोल को कौन भूल सकता है.


और पढ़ें- UP Police Vacancy: यूपी पुलिस में बंपर वैकेंसी, 52,699 पदों पर सिपाही भर्ती खुला रास्ता, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन    


और पढ़ें- Surya Dev Mantra: सूर्यदेव के ये 7 शक्तिशाली मंत्र के जाप से राजा के जैसे कटेगा जीवन, रविवार को करें ये अचूक उपाय   


Watch: Seema Haider ने हरी चूड़ियां पहन मनाई हरियाली तीज, सचिन के लिए मांगी ये मन्नत