Mac Mohan Trivia: शोले के `सांभा` मैकमोहन की भांजी है क्यूट सी दिखने वाली ये बच्ची, आज है बॉलीवुड की सुपरस्टार
Mac Mohan Trivia: शोले फिल्म में शांभा का किरदार निभाने वाले मैक मोहन अपने 50 हजार वाले डायलॉग से हमेशा के लिए अमर हो गए लेकिन क्या आपको पता है कि आज उनकी भतीजी बॉलीवुड की एक बड़ी स्टार के रूप में पहचानी जाती है.
Mac Mohan Trivia: हिन्दी सिनेमा के जाने माने अभिनेता मैकमोहन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म हकीकत (Haqeeqat) से की और आगे चलकर अपने समय के एक दिग्गज कलाकार के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई. शोले फिल्म में सांभा के किरदार को उन्होंने जिस तरह से उन्होंने निभाया वो आज भी यादगार है. फिल्म शोले (Sholay) में उनके तीन शब्द का डायलॉग‘पूरे पचास हजार’ आज भी पसंद किया जाता है.
रवीना टंडन के रिश्तेदार
मैकमोहन का असली नाम था मोहन माखिजानी जिनसे जुड़ी एक बात बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी एक रिश्तेदार आज बॉलीवुड में बड़ी स्टार बन चुकी हैं और उनकी खूबसूरती की बहुत चर्चा की जाती है. ये बात बेहद कम लोगों को पता है कि मैकमोहन रवीना टंडन के मामा थे. मैक मोहन, जिन्होंने शोले जैसी यादगार फिल्म में अपने निभाय गए सांबा के किरदार को जिवंत किया, ऐसे में इसका असर रवीना टंडन पर तो पड़ना ही था. मात्र 17 साल की उम्र में ही इंडस्ट्री में रवीना ने डेब्यू किया था.
फिल्मी करियर
फिल्म शोले (Sholay) की कामयाबी के बाद मैक मोहन (Mac Mohan) के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गई. उन्होंने एक से बढ़कर हिट फिल्मों में काम किया. शान (Shaan), काला पत्थर (Kaala Patthar), डॉन (Don) और कर्ज (Karz) जैसी फिल्मों में निभाए गए उनके सपोर्टिंग रोल को कौन भूल सकता है.
Watch: Seema Haider ने हरी चूड़ियां पहन मनाई हरियाली तीज, सचिन के लिए मांगी ये मन्नत