IPL Quiz: भारत में क्रिकेट को एक त्योहार के रूप में खेला और देखा जाता है. इसका प्रमाण यह है कि दुनिया में कहीं भी भारत की टीम खेलने जाती है. टीम के प्रशंसक वहां पर टीम का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए पहुंच जाते हैं. और जब बात आईपीएल की हो भारत के क्रिकेट के फैन अपनी टीम के समर्थन में कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. तो आज हम ऐसे ही जुनूनी और ज्ञानी फैन से आईपीएल के जुड़े कुछ सवाल पूछने वाले हैं. तो चलिए देखते हैं आप सबको कितनी नॉलेज है आईपीएल की.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल


1. आईपीएल के इतिहास में खरीदा गया पहला विदेशी खिलाड़ी कौन था ?
2. आईपीएल के इतिहास में खरीदा गया भारत का पहला खिलाड़ी कौन था ?
3. आईपीएल के इतिहास में सबसे पहली वाइड गेंद किसने फेंकी थी ?
4. आईपीएल के इतिहास का सबसे पहली नो बॉल किसने फेंकी थी ?
5. आईपीएल के इतिहास का सबसे पहला मैन ऑफ द मैच कौन था ?
6. आईपीएल के इतिहास में सबसे पहला टॉस किस टीम ने जीता था ?
7. आईपीएल के इतिहास में पहला मैच कहां खेला गया था ?
8. आईपीएल 2008 में सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी कौन था ?
9. आईपीएल के इतिहास में किस गेंदबाज ने पहली बार एक मैच में पांच विकेट लिए थे ?
10. आईपीएल के इतिहास की सबसे पहली गेंद किस गेंदबाज ने फेंकी थी ?


जवाब


1. शेन वॉर्न (राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले)
2. महेंद्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले)
3. प्रवीण कुमार (कोलकाता के खिलाफ पहले मैच में)
4. ब्रेट ली (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे मैच में)
5. ब्रेंडन मैक्कुलम (कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले)
6. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (कोलकाता के खिलाफ)
7. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 
8. एंड्रयू साइमंड्स (डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले)
9. सोहेल तनवीर (चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ)
10. प्रवीण कुमार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले)


यह भी पढ़ें - 'आईपीएल में बिकने वाला UP का पहला खिलाड़ी कौन' फटाफट दें इन 10 सवालों का जवाब


यह भी पढ़ें - लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सचिन ब्रायन लारा और संगकारा मचाएंगे धमाल, बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में जुटेंगे सितारे