उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दूरदर्शन, ई ज्ञान गंगा, यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक ऑनलाइन क्लासेस का संचालन करेंगे. वहीं, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ऑनलाइन क्लासेस की मॉनिटरिंग करेंगे.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी में सभी माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. क्लास 9 से 12 तक के सभी स्कूलों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. इस दौरान ऐसी व्यवस्था कराई जाएगी जिसमें ज्यादातर शैक्षणिक कार्य वर्कफॉर्महोम(WFH) की तर्ज पर हों ऐसी व्यवस्था की जाएगी.
सरकारी स्कूलों में होगी इन चैनलों के माध्यम से पढ़ाई
उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दूरदर्शन, ई ज्ञान गंगा, यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक ऑनलाइन क्लासेस का संचालन करेंगे. वहीं, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ऑनलाइन क्लासेस की मॉनिटरिंग करेंगे.
पोस्ट कोविड से पीड़ित शिक्षक और छात्र नहीं होंगे बाध्य
निर्देश के मुताबिक कोरोना या पोस्ट कोविड से पीड़ित शिक्षक को राहत मिली है. उनको ऑनलाइन क्लासेस के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. इसका निर्णय प्रधानाध्यापक/सक्षम अधिकारी करेंगे. साथ ही कोरोना या पोस्ट कोविड से पीड़ित किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लासेस के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. विशेष सचिव जयशंकर दुबे ने मंगलवार को सभी माध्यमिक परिषद के स्कूलों को आदेश जारी किया है.
महोबा: लॉकडाउन में भी रिश्वतखोरी का खेल जारी, रिश्वत के पैसे में भी खूब होता है मोलभाव, देखें VIDEO
WATCH LIVE TV