जानिए कैसे बिना परीक्षा दिए पास होंगे UP Board 12वीं के छात्र, शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand913061

जानिए कैसे बिना परीक्षा दिए पास होंगे UP Board 12वीं के छात्र, शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया

डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बताया कि 10वीं की तरह की 12वीं के विद्यार्थी भी प्रमोट किए जाएंगे.

सांकेतिक तस्वीर.

लखनऊ: गुरुवार को UP Board की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई. सीएम योगी ने इस फैसले पर आखिरी मुहर लगाई. बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार हाईस्कूल की परीक्षाएं रद्द कर चुकी है. वहीं, सीबीएसई बोर्ड सहित मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड की सरकारें बोर्ड की परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय पहले ही ले चुकी हैं. 

प्रमोट होंगे स्टूडेंटस 
वहीं, बोर्ड परीक्षा के निरस्त किए जाने को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यह फैसला छात्रों के हितों को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने बताया कि 10वीं की तरह की 12वीं के विद्यार्थी भी प्रमोट किए जाएंगे. इस महत्वपूर्ण निर्णय से हाई स्कूल के 29.94 लाख और इंटरमीडिएट के 26.10 लाख स्टूडेंट्स लाभान्वित होंगे. 

ऐसे बनेगा रिजल्ट
डिप्टी सीएम ने कहा कि 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट संबंधित परीक्षार्थियों के कक्षा-10 की बोर्ड परीक्षा और कक्षा-11 के वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों के एवरेज के आधार पर तैयार किया जायेगा. यदि कक्षा-11 के वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांक उपलब्ध नहीं होंगे, उस स्थिति में कक्षा-12 की प्री-बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांकों को लिया जायेगा. 

अंकों में सुधार करने का मिलेगा मौका
इस दौरान डिप्टी सीएम ने ये भी बताया कि इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा के सभी रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को आगामी 12वीं परीक्षा में अपनी इच्छा के अनुसार एक सब्जेक्ट में या अपने सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होकर अपने अंको में सुधार करने का अवसर दिया जाएगा. 

10वीं के स्टूडेंट्स का ऐसे बनेगा रिजल्ट
वहीं, 10वीं की रद्द हुई परीक्षा का रिजल्ट स्टूडेंट्स के कक्षा-9 की वार्षिक परीक्षा के प्राप्तांकों और क्लास 10 के प्री-बोर्ड एग्जाम के नंबर्स के एवरेज के आधार पर तैयार कराया जायेगा. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news