Eid ul fitr 2024: ईद का चांद कब दिखेगा, कब होगी ईद-उल-फितर, मौलाना राशिद फरंगी ने बताया
Eid ul fitr 2024: अगर आज चांद नजर आ जाता दो ईद अगले दिन यानी कल 10 अप्रैल को मनाई जाती लेकिन आज चांद का दीदार नहीं हुआ है. अब ईद कब मनाई जाएगी इस पर मौलाना राशिद फरंगी ने जानकारी दी है.
Eid ul fitr 2024: भारत के साथ दुनिया भर भी ईद की तैयारियां जोरों पर चल रही है. लोग चांद का दीदार करने के बाद अगली सुबह ईद मानते है. अगर आज चांद नजर आ जाता दो ईद अगले दिन यानी कल 10 अप्रैल को मनाई जाती लेकिन आज चांद का दीदार नहीं हुआ है. इसलिए अब ईद का जश्न 11 अप्रैल को मनाया जाएगा.
मौलाना का कहना है, 'अगर कल यानी 10 अप्रैल को चांद नजर आ गया, तो ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. हम नमाजियों से ईदगाह में नमाज अदा करने की अपील करते हैं.' उन्होंने कहा, 'आपको पूरे दिल से गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना चाहिए. मैं आपसे सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील करता हूं.' मौलाना ने देश के विकास के लिए दुआ करने की भी अपील की है. उन्होंने कहा, 'आपकी दुआएं पूरी होंगी. आपको देश की प्रगति और समृद्धि के लिए दुआ करनी चाहिए.