नहीं रहे बॉलीवुड के पहले 'खान', 98 साल की उम्र में ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand936589

नहीं रहे बॉलीवुड के पहले 'खान', 98 साल की उम्र में ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार का निधन

दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में दो बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पांच जुलाई को ही दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया गया था.

फाइल फोटो

Death of Dilip Kumar: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का आज निधन हो गया. दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे. वो 98 साल के थे. आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. दिलीप कुमार के ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर उनके निधन की जानकारी दी गई. फिल्म इंडस्ट्री के लोग और उनके फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारुखी ने आज एक्टर के ट्विटर से उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने लिखा- बहुत भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि अब दिलीप साब हमारे बीच नहीं रहे.

लंबे समय से चल रहे थे बीमार
दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिलीप कुमार को पिछले एक महीने में दो बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. पांच जुलाई को ही दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से उनकी हेल्थ पर अपडेट दिया गया था. दिलीप कुमार की पत्नी शायरा बानो ने एक बयान में कहा था कि दिलीप साहब की तबीयत में सुधार हो रहा है. वह अभी भी हॉस्पिटल में हैं, आप सभी उनके लिए दुआएं करिए.

पत्नी सायरा बानो के आखिरी ट्वीट में लिखा था, "दिलीप कुमार साहब की तबीयत अभी स्थिर है. वह अभी भी आईसीयू में हैं, हम उन्हें घर ले जाना चाहते हैं लेकिन हम डॉक्टरों की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि जैसे ही डॉक्टर अनुमति देंगे, वे उन्हें घर ले जाएंगे. उन्हें आज डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा. उनके प्रशंसकों की दुआओं की जरूरत है, वह जल्द ही वापस आएंगे."

दो सगे भाइयों को कोरोना की वजह से खोया

बता दें कि बीते साल दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों 88 वर्षीय असलम खान और 90 वर्षीय एहसान खान को कोरोना के कारण खो दिया था. जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई. लंबे वक्त तक उनके भाइयों की मौत की खबर दिलीप साहब को नहीं दी गई.

पाकिस्तान में हुआ था जन्म

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका पहला नाम यूसुफ खान था. बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली. एक्टर ने अपना नाम एक प्रोड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जाने जाने लगे. उन्हें हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से जाना जाता है. 

साल 1966 में उन्होंने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की

हिंदी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय की बदौलत उन्हें काफी खबू वाहवाही मिली. साल 1966 में उन्होंने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की थी. शादी के समय दिलीप कुमार की उम्र 44 वर्ष थी जबकि सायरा बानो सिर्फ 22 साल की थी. 

मिले हैं 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड
दिलीप कुमार को आठ फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के लिए दिलीप कुमार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. कुमार को साल 1991 में पद्म भूषण और  2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. दिलीप साहब को  1994 तें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. साल 2000 से 2006 तक वह राज्य सभा के सदस्य भी रहे. 1998 में वह पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किए गए.

ज्वार भाटा से की थी एक्टिंग की शुरुआत

दिलीप कुमार को फिल्मों में लाने का श्रेय देविका रानी को ही जाता है. कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार ने अपने करियर की कई फिल्मों को ठुकरा दिया था उनका कहना था कि फिल्में कम हों पर बेहतर हों. हां इतना जरूर था कि दिलीप कुमार को प्यासा और दीवार में काम न कर पाने का मलाल था.

यादगार फिल्में
दिलीप कुमार की यादगार फिल्मों में शहीद, मेला, नदिया के पार, बाबुल, फुटपाथ, देवदास, नया दौर, मुगल-ए-आजम, गंगा-जमुना, राम और श्याम और कर्मा रहीं. दिलीप कुमार की आखिरी फिल्म किला थी, जो 1998 में आई थी.

 

गोमती रिवरफ्रंट Scam: ठेकेदार पुनीत अग्रवाल के घर CBI ने रात में ही डाला डेरा, हरिद्वार से लौटे परिवार से पूछताछ

WATCH LIVE TV

Trending news