Fact Check: पुलिसवाले ने कपल को सरेआम मार दी गोली? जानें Viral Video की सच्चाई
वीडियो में एक पुलिस वाला है. जो किसी सड़क के किनारे, मॉल के सामने एक लव कपल को गोली मार देता है
नई दिल्ली: सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां कभी कुछ भी वायरल हो जाता है. इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक पुलिस वाला है. जो किसी सड़क के किनारे, मॉल के सामने एक लव कपल को गोली मार देता है. हालात ये है कि आस-पास के लोग बड़े आराम से देख रहे हैं. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ अलग है?
यूजर ने पूछा यूपी पुलिस से सवाल
पुलिसवाले के इस वीडियो को लेकर ट्विटर यूजर @gurbach41948288 ने यूपी पुलिस को टैग करके सवाल पूछा. उन्होंने लिखा- 'महोदय श्री यह वीडियो वायरल हो रही है कृपया बताने का कष्ट करें @Uppolice'. इसके बाद यूपी पुलिस ने वीडियो की पूरी सच्चाई बता दी.
क्या है वीडियो को सच?
यूपी पुलिस ने इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'यह वीडियो गुड़गांव स्थित एक कैफे का है, जहां किसी वेब सीरीज की शूटिंग हुई थी. कैफे के मैनेजर से इस तथ्य की पुष्टि की जा चुकी है.' मतलब सीधी बात ये है कि पुलिस वाला भी नकली है और मारने वाला भी नकली है. यह वीडियो वेब सीरीज की शूटिंग का हिस्सा है.
ये भी देखें- लड़कियों के बीच हुई ऐसी 'झोंटा-झोटी', भूल जाएंगे WWE का मैच
WATCH LIVE TV