Guruwar Ke Upay: आज 18 मई, दिन गुरुवार है. हिंदू धर्म में यह दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और गुरु को समर्पित होता है. मान्यता है कि बृहस्पतिवार के दिन जगत के पालनहार विष्णु जी की पूजा करने और व्रत रखने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. उनके आशीर्वाद से भक्त के जीवन में कभी सुख-समृद्धि, धन-दौलत की कमी नहीं होती. ऐसे में गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप श्रीहरि को खुश कर सकते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बृहस्पतिवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइये जानते हैं....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को करें ये उपाय (Guruwar Ke Upay)
1. मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में बृहस्पतिवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. ऐसा करने से भगवान की कृपा दृष्टि भक्त पर बनी रहती है.  
2. गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें. मान्यता है कि इस उपाय से आर्थिक स्थिति में सुधार होता है. 
3. गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए. ऐसा करने से जिस काम को करने के लिए आप घर से निकले हैं, वो जरूर पूरा होता है. 
4. गुरुवार के दिन किसी जरूरतमंद को गुड़ का दान जरूर करें. ऐसा करने से प्रॉपर्टी खरीदने या घर बनवाने में जातक को आ रही दिक्कत खत्म हो जाती है. 
5. आज के दिन केले के पेड़ की जड़ के टुकड़े को लेकर पीले कपड़े में बांध ले. उसे अपने गले में धारण करें. ऐसा करने से धन और शिक्षा के क्षेत्र में आ रही समस्याएं भी खत्म हो जाएंगी. 


इन मंत्रों का करें जाप 
बृहस्पति शांति ग्रह मंत्र

देवानाम च ऋषिणाम च गुरुं कांचन सन्निभम।
बुद्धिभूतं त्रिलोकेशं तं नमामि बृहस्पतिम्।।



ॐ बृं बृहस्पतये नमः।।


ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।।


ॐ ह्रीं नमः।


ॐ ह्रां आं क्षंयों सः ।।


बृहस्पति मंत्र


ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः।


ॐ बृं बृहस्पतये नमः।


ध्यान मंत्र


रत्नाष्टापद वस्त्र राशिममलं दक्षात्किरनतं करादासीनं,


विपणौकरं निदधतं रत्नदिराशौ परम्।


पीतालेपन पुष्प वस्त्र मखिलालंकारं सम्भूषितम्,


विद्यासागर पारगं सुरगुरुं वन्दे सुवर्णप्रभम्।। 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं-धार्मिक जानकारियों और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है. यहां यह बताना जरूरी है कि ZEE UPUK किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.


Aaj Ka Rashifal 18 May 2023: इस राशि के जातक आज दिन भर रह सकते हैं परेशान, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल 


शनि जयंती पर इन 4 राशियों पर बरसेगी कृपा, करें ये उपाय साढ़ेसाती से मिलेगा छुटकारा


WATCH: देखें 15 से 21 मई तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार