Guruwar Ke Upay: गुरुवार को भूलकर भी ना करें ये काम, झेलना पड़ सकता है भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का प्रकोप
Guruwar ko kya na karein: गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और बृहस्पति देव को समर्पित माना जाता है. इस दिन कुछ काम वर्जित माने गए हैं.
Guruwar Totke: आज गुरुवार है. हिंदू धर्म में इस दिन का खास महत्व है. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित माना जाता है. इस दिन श्रीहरि की पूजा-अर्चना की जाती है. बृहस्पतिवार को लोग नियमानुसार उपवास रखते हैं. भगवान विष्णु को जगत का पालन हार कहा जाता है. उनके आशीर्वाद से सबकी बिगड़ी बन जाती है. मान्यता है कि अगर भगवान विष्णु प्रसन्न हो जाते हैं तो भक्तों को मनचाहा वरदान मिलता है. उनके आशीर्वाद से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. इस आर्टिकल में हम आपको बृहस्पतिवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी मदद से आप भगवान विष्णु को खुश कर सकते हैं.
बृहस्पतिवार को करें ये उपाय
अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की दशा कमजोर है तो नीचे दिए गए उपाय आपकी किस्मत बदल सकते हैं. इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. आपको व्यापार, करियर और वैवाहिक जीवन में कोई समस्या नहीं होगी.
1. शास्त्रों के मुताबिक, केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. इसलिए आज के दिन केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व होता है.
2. व्रत रखने वाले भक्त को एक तांबे के लोटे में जल, गुड़, चना और हल्दी डाल केले की जड़ में अर्पित करना चाहिए. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है और धन-धान्य का लाभ होता है
3. गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें.
4. व्रत रखने वाले लोगों को आज के दिन सत्यनारायण भगवान की कथा जरूरी सुननी चाहिए.
5. गुरुवार को केसर, पीला चंदन या फिर हल्दी का दान करें. ऐसा करने से गुरु मजबूत होता है,
6. सुबह के समय चने की दाल और थोड़ा-सा गुड़ को घर के मुख्य द्वार पर रखें.
7. गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र और पीले रंग का भोजन करना चाहिए.
8. पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, पीले फल आदि का दान करें.
आज इन तीन राशियों के लिए दिन रहेगा भारी, जानें क्या बोलते हैं आज आपके सितारे!
गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहेल चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट, घर बैठ चेक करें भाव
गुरुवार को भूलकर भी ना करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, कुछ ऐसे काम हैं, जो गुरुवार को वर्जित माना गया है. गुरुवार को उन कार्यों को करने से बृहस्पति नाराज हो जाते हैं. माता लक्ष्मी का भी प्रकोप झेलना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि वो कौन से काम हैं, जिन्हें हमें गुरुवार को कभी नहीं करना चाहिए.
गुरुवार (Guruwar) को कपड़े नहीं धोने चाहिए.
इस दिन घर में झाड़ू-पोंछा भूलकर भी न लगाएं.
गुरुवार को किसी को उधार नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए. इसके आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है.
आज के दिन बाल नहीं धोने चाहिए और ना ही साबुन का इस्तेमना करना चाहिए.
गुरुवार को भूलकर भी केले का सेवन नहीं करना चाहिए.
गुरुवार को अपने सिर के बाल, दाढ़ी या नाखून नहीं काटने चाहिए.
गुरुवार को घर के जाले साफ नहीं करने चाहिए.
इस दिन घर का कबाड़ भी नहीं बेचना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता. इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.
WATCH: 19 January History: भाप इंजन के अविष्कारक जेम्म वाट का आज ही के दिन हुआ था जन्म, जानें आज का इतिहास