Flight Travel Rules Change: अगर आप अक्सर हवाई यात्रा करते रहते हैं या न्यू इयर के मौके पर घूमने के लिए प्लेन से सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. बीसीएएस ने दरअसल, हैंड बैगेज नियमों को बदला गया है. 2 मई, 2024 के बाद की बुकिंग वाले टिकटों पर इन नियमों को लागू किया जाएगा. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान बढ़ती भीड़ से इन नियमों को बदलाने का निर्णय लिया गया है. CISF के साथ ही BCAS यानी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी ने मिलकर ये नए नियम तय किए हैं. जिसके अनुसार केवल एक हैंड बैग लेकर जा सकेंगे, जिसका वज़न और आकार तक सीमा तक ही होना चाहिए. हालांकि, कुछ छूट पुराने टिकटों पर दिया जाएगा. ध्यान दें कि Indigo जैसी एयरलाइन्स भी अपने नियम तय किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैंड बैगेज को लेकर नियम 
बीसीएएस ने हवाई यात्रियों के लिए हैंड बैगेज को लेकर नियम बदले है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के समय बढ़ने वाली भीड़ को कम करने के लिए इस तरह के नियम लाए गए हैं. ध्यान दें कि इन बदले नियमों को सभी घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए भी लागू किया जाएगा. नियम के केवल एक हैंडबैग हवाई जहाज में ले जा सकेंगे. एक से अधिक बैग के लिए चेक-इन कराना होगा.


नये नियम
नए नियम के अनुसार, 7 किलो से अधिक एक हैंड बैग का वजन नहीं होना चाहिए. इकोनॉमी के साथ ही प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के यात्रियों के लिए इस नियम को लागू किया गया है. वहीं करीब 10 किलो तक का हैंड बैग फर्स्ट और बिजनेस क्लास के यात्री ले जाने के लिए अलाउ होंगे. बैग का आकार की बात करें तो ऊंचाई 55 सेमी (21.6 इंच) होनी चाहिए, लंबाई 40 सेमी (15.7 इंच) होनी चाहिए और चौड़ाई 20 सेमी (7.8 इंच) होनी चाहिए. इस तरह बैग का कुल माप 115 सेमी से अधिक न हो इसका ध्यान रखना चाहिए. बैग तय सीमा से बड़ा या भारी हुआ तो इसके लिए अतिरिक्त रुपये पे करने होंगे. 


तय समय से पहले टिकट की बुकिंग
अगर किसी यात्री ने 2 मई, 2024 से पहले टिकट की बुकिंग की है तो कुछ छूट मिल पाएगी. इकोनॉमी क्लास में 8 किलो,  प्रीमियम इकोनॉमी वाले 10 किलो और फर्स्ट या बिजनेस क्लास वाले 12 किलो की छूट के साथ सामान लेकर जा सकते हैं. ध्यान रहे, यह छूट केवल उन यात्रियों को दी जाएगी जिन्होंने अपनी टिकट 2 मई, 2024 से पहले बुक करवाई है. 


इंडिगो ने दी है खास सुव‍िधा
इंडिगो एयरलाइन्स ने भी नियम तय किए हैं जिसके मुताबित इस के यात्री एक कैबिन बैग लेकर जा पाएंगे. आकार में ये 115 सेमी से अधिक म हों और 7 किलो तक इसका भार हो. एक पर्सनल बैग यानी लेडीज पर्स या छोटा लैपटॉप बैग लेकर ही जा सकते हैं जिसका भार 3 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए. इस तरह इंडिगो में दो बैग ले जाने की सुविधा पा सकते हैं. आप इस एयरलाइन में एक केबिन बैग लेकर जा सकते हैं और एक पर्सनल बैग लेकर जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


और पढ़ें- Winter Vacation in UP: यूपी के स्कूलों में विंटर वैकेशन का ऐलान, जानें कब से कब तक रहेंगी छुट्टियां 


और पढ़ें- Ration Card: कोटेदार के पास राशन कार्ड ले जाने का झंझट नहीं, इस ऐप से मिलेगा राशन