राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर है. एक बड़ा तबका फ्री राशन का लाभ ले रहा है. अगर आप भी इसके लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके काम की है.
केंद्र और राज्य सरकारें जरूरतमंदों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. एक ऐसा भी तबका है, जो दो वक्त के खाने के लिए संघर्ष कर रहा है. इन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से मदद की जाती है.
राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के जरिए इन लोगों को मुफ्त या कम रेट पर राशन उपलब्ध कराया जाता है. योजना का लाभ पात्रों को ही मिले. इसके लिए पात्रों के राशनकार्ड बनवाए जाते हैं.इनको दिखाकर सरकरी राशन की दुकानों से राशन मिल जाता है.
सरकार ने Mera Ration 2.0 एप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से आप बिना राशन कार्ड के राशन ले पाएंगे. एप में अपना आधार नंबर डालना होगा. इसके बाद राशन लिया जा सकता है.
इसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से Mera Ration 2.0 एप डाउनलोड करना होगा.
इसमें आपको राशन कार्ड से जुड़ी सभी सर्विस मिल जाएंगी. इससे समय भी बचेगा और घर बैठे आपका काम हो जाएगा.
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर एप पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर Mera Ration 2.0 एप को सर्च करना होगा.
एप को सेलेक्ट कर इंस्टॉल करें. इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड खुलेगा. अब आपको बेनिफियरी यूजर को सेलेक्ट कर आधार नंबर डालकर कैप्चा डालना होगा.
इसमें आपके सामने राशन कार्ड से जुड़ी सर्विसेज की लिस्ट खुल जाएगी. जिस सुविधा का आपको इस्तेमाल करना है, उस पर क्लिक करें. और डिटेल्स दर्ज कर सब्मिट करें. प्रोसेस पूरी करते ही आपकी जानकारी सामने आ जाएगी.