अधिकारिक बैठक में मिसिंग रहने वाले अधिकारी को जारी होंगे नोटिस: सुरेश कश्यप
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2575781

अधिकारिक बैठक में मिसिंग रहने वाले अधिकारी को जारी होंगे नोटिस: सुरेश कश्यप

Himachal Pradesh News: गुरुवार को जिला मुख्यालय नाहन में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सांसद सुरेश कश्यप ने की. इस दौरान केंद्रीय योजनाओं को लेकर चर्चा की गई. 

 

अधिकारिक बैठक में मिसिंग रहने वाले अधिकारी को जारी होंगे नोटिस: सुरेश कश्यप

देवेंद्र वर्मा/नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में आज सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में जिला समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को केंद्रीय योजनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए. सुरेश कश्यप ने इस बात पर चिंता जताई कि कई विभागीय अधिकारी केंद्रीय योजनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

बैठक में अधिकारियों से तमाम योजनाओं का लिया गया फीडबैक  
मीडिया से बात करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं और उन तमाम योजनाओं का फीडबैक इस बैठक में अधिकारियों से लिया गया. उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने केंद्रीय योजनाओं को लेकर जो डाटा बैठक में सामने रखा उसकी वास्तविक स्थिति अलग है, जो बेहद चिंताजनक है.

ED कार्यालय में ऊंचे औहदे पर तैनात एक अधिकारी पर लगा रिश्वत लेने का आरोप

अधिकारीयों को दिए गए सख्त निर्देश  
सांसद ने कहा कि बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर रिपोर्ट ली गई. साथ ही अधिकारीयों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि धरातल पर योजना की वास्तविक स्थिति क्या है. उसकी सही रिपोर्ट की बैठक में प्रेषित करें. उन्होंने कहा कि आज बैठक में विभिन्न विभागों के कई अधिकारी नदारद रहे, उन सभी अधिकारियों को नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

सुरेश कश्यप ने कहा कि ऐसी कई योजनाएं हैं जो हिमाचल प्रदेश के लिए स्वीकृत हैं, लेकिन उन योजनाओं का कोई भी ब्यौरा बैठक में अधिकारियों ने नहीं रखा. इसके साथ ही कहा कि लोक निर्माण विभाग को बैठक में यह निर्देश दिए गए हैं कि सड़कों में टाइरिंग को लेकर विभाग अपनी तैयारियां शुरू करें ताकि समय पर सड़कों की टारिंग का कार्य शुरू हो सके. 

WATCH LIVE TV

Trending news