Republic Day 2024 Best Wishes Messages and Quotes: 26 जनवरी 2024 को भारत का 75वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. इसी दिन साल 1950 में भारत को अपना संविधान प्राप्त हुआ था. यूं तो संविधान 26 नवंबर, 1949 को ही तैयार हो गया था, लेकिन इसे दो महीनों बाद यानी 26 जनवरी को लागू किया गया था. इसकी खुशी में देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणतंत्र दिवस से पहले ही पूरा भारत देशभक्ति में सराबोर हो जाता है. स्कूलों, दफ्तरों समेत हर जगह लोग इस दिन जश्न मनाते हैं. देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इस दिन को खास बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भेजते हैं और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए मैसेजेस, शायरी, कोट्स और लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों और समस्त देशवासियों को 26 जनवरी की ढेरों बधाइयां दे सकते हैं. 


1. भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं,
दें तुझको सब सम्मान.
भारत माता की जय
Happy Republic Day 2024 


2. ना पूछो ज़माने से
कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी हैं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.


3. कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
Happy Republic Day 2024


4. मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए 
और जब मंरू तो तिरंगा कफन चाहिए.
Happy Republic Day 2024


5. जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन सेखूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हैं कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता.
Happy Republic Day 2024



6.  तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें. 
Happy Republic Day 2024 


7. हर एक दिल में हिंदुस्तान है,
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


8. झुककर करो उनको सलाम
जिनके हिस्से में आया ये मुकाम
खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून आया देश के काम
Happy Republic Day 2024


9. ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
Happy Republic Day 2024


10. राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे
Happy Republic Day 2024 


Ramayana GK Quiz: किस पर्वत पर रहते थे भगवान राम के मित्र सुग्रीव, क्या आप जानते हैं रामायण से जुड़े इन सवालों के जवाब