Health Tips: पुदीने की सिर्फ 2 पत्तियां सेहत के लिए हैं रामबाण, बस ऐसे करें इस्तेमाल
पेट दर्द में भी पुदीना मदद कर सकता है. इसके लिए बस आप जीरा, काली मिर्च, हींग और पुदीना साथ मिलाकर खा लें. जानें और भी फायदे...
नई दिल्ली: गर्मी में खाने के साथ लोगों को आम, नींबू, धनिया-पुदीना की चटनी, आदि खाना बेहद पसंद होता है. ऐसा नहीं है कि ये केवल स्वाद बढ़ाते हैं, बल्कि गर्मियों में ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं. आज बात करते हैं सिर्फ पुदीने की. पुदीना नेचुरल तरीके से बॉडी में हीट को कंट्रोल करता है. पुदीना गर्मी के साथ बरसात में भी फायदा करती है. इसमें औषधीय गुण मौजूद होते हैं.
ये भी पढ़ें: इन चीजों को भूलकर भी न खाएं एकसाथ, फायदा पहुंचाने के बजाय कर सकता है बहुत बीमार...
1. अगर आप अपने मुंह की बदबू से परेशान हैं तो पुदीने की कुछ पत्तियों को चबा लें. नियमित रूप से ऐसा करने के बाद कुल्ला कर लें. मुंह की बदबू छूमंतर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्वस्थ रहना है तो शिमला मिर्च से कर लें दोस्ती, इतने फायदे आप जानते भी नहीं होंगे
2. गर्मियों में लू से बचने के लिए पुदीने का इस्तेमाल करना बेहद कारगर साबित हो सकता है. अगर आप पुदीने का रस पीकर घर से बाहर निकलते हैं तो लू लगने का खतरा कम रहता है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus के आ गए नए लक्षण, पेट दर्द के लिए भी लें डॉक्टर्स से सलाह
3. अगर आपको उल्टियां आ रही हैं, तो पुदीने का पस पीने से राहत मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: नहीं मिलेगी PM Kisan Samman Nidhi की 8वीं किस्त, अगर नहीं है इन पेपर्स में आपका नाम
4. पुदीना स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. स्किन केयर के लिए पुदीने का इस्तेमाल कर सकते हैं. पुदीने की ताजी पत्तियां पीसकर चेहरे पर लगाने से ठंडक मिलती है और मुंहासे रोकने में भी मदद होती है.
ये भी पढ़ें: जबरदस्त ऑफर! सिर्फ 9 रुपये में मिल सकता है LPG Cylinder, जान लें ये आसान तरीका
5. पेट दर्द में भी पुदीना मदद कर सकता है. इसके लिए बस आप जीरा, काली मिर्च, हींग और पुदीना साथ मिलाकर खा लें.
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सामान्य ज्ञान के आधार पर लिखा गया है. किसी भी नुस्खे या घरेलू उपाय के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर्स या एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.
WATCH LIVE TV