नई दिल्ली: मच्छरों के आंतक से हर कोई परेशान है. हर घर में मच्छरों से बचने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाते हैं. इसके बावजूद उनका उत्पात कभी खत्म नहीं होता. मच्छरों के चक्कर में कई दफे खुद को भी चमाट पड़ जाती है. रात में तो इनका उत्पात चरम पर होता है. आपके इर्द-गिर्द घूमकर राग अलापते हैं. ऐसे में आपकी नींद भी नहीं पूरी हो पाती. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शायद ही कोई ऐसा घर हो जहां मच्छरों से बचने के लिए लोग रात को कॉइल, लिक्विड, अगरबत्ती का इस्तेमाल ना करते हों. इसके बाद भी इन मच्छरों पर कोई असर नहीं होता और ये रातभर आपका खून चूसते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि ये रात के अंधेरे में भी आपतक कैसे पहुंच जाते हैं. भले ही आपके कमरे में कितना ही अंधेरा क्यों ना हो. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. आज हम इस आर्टिकल में आपको यही बताने जा रहे हैं कि अंधेरे में भी मच्छर आपको ढूंढते कैसे हैं. 


ये भी पढ़ें- आखिर Emoji का रंग पीला ही क्यों होता है? दुनिया में सबसे ज्यादा कौन-सा इमोटिकॉन इस्तेमाल होता है, जानें


मच्छर हमें क्यों काटते हैं?
असल बात तो ये है कि मच्छर हमें काटते नहीं हैं, बल्कि हमारा खून चूसते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके आस-पास मंडराने वाले सारे मच्छर आपका खून नहीं पीते. बल्कि केवल फीमेल मच्छर ही ऐसा करती हैं. इससे वो अपने अंडे को विकसित और पोषित करती हैं. दरअसल, अंडे के लिए जो पोषक तत्व चाहिए होते हैं, वो उन्हें इंसान के खून में मिलते हैं. इसलिए वो अपनी सूंड जैसी ट्यूब को गड़ाकर हमारा खून चूसती हैं. 


ये भी पढ़ें- जानें ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों बना होता है 'X' का निशान, क्या होता है LV का मतलब?


अंधेरे में कैसे ढूंढ लेते हैं?
इसके पीछे की वजह है हमारी सांसे. अब आप सोच रहे होंगे वो कैसे?.दरअसल, जब इंसान सांस छोड़ते हैं तो उसमें से कार्बन डाई ऑक्साइड गैस (CO2) निकलती है. इसकी गंध ही मच्छरों को आपतक खींच कर ले आती है. फीमेल मच्छर के 'सेंसिंग ऑर्गेन्स' काफी अच्छे होते हैं. इसके जरिए कोई भी मादा मच्छर 30 फीट से ज्यादा दूरी से भी कार्बन डाईऑक्साइड की गंध को पहचान लेती है. इसी गैस के सहारे ही अंधेरे में भी ये आपतक पहुंच जाते हैं. आपके शरीर से खून चूसकर अपने अंडे को पोषित करते हैं. CO2 के अलावा, मच्छर इंसानों तक पहुंचने के लिए शरीर की गर्मी, गंध और पसीने जैसे अन्य संकेतों का भी इस्तेमाल करते हैं. 


ये भी देखें- Viral Video: खेत में पाइप की सफाई कर रहे थे युवक, तभी उसमें से निकला विशालकाय सांप


ये भी देखें- Viral Video: गधे को कंधे पर उठाकर घूमने निकला शख्स! यूजर्स बोले- ये है असली बाहुबली


WATCH LIVE TV