आखिर Emoji का रंग पीला ही क्यों होता है? दुनिया में सबसे ज्यादा कौन-सा इमोटिकॉन इस्तेमाल होता है, जानें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand915772

आखिर Emoji का रंग पीला ही क्यों होता है? दुनिया में सबसे ज्यादा कौन-सा इमोटिकॉन इस्तेमाल होता है, जानें

आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि इमोजी के पीले कलर के पीछे क्या वजह है...वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह.. 

सांकेतिक तस्वीर.

नई दिल्ली: आज के इस डिजिटल दौर में ज्यादातर लोग सोशल नेटवर्किंग साइट में चैटिंग करना पसंद करते हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइट्स पर यूजर्स शब्दों से ज्यादा इमोटिकॉन (emoticons) या इमोजी (Emoji) का यूज़ करते हैं. आपके इमोशन दूसरों को समझाने के लिए इमोजी बेहद खास माने जाते हैं.

इमोजी के जरिए आप खुशी, दुख, एक्साइटमेंट, गुस्सा जैसे कई इमोशंस जता सकते हैं. दिनभर इन इमोजी का इस्तेमाल करने के बाद भी शायद आपको ये पता ना हो कि ये येलो कलर के ही क्यों होते हैं. क्या आपने कभी इसके पीछे की वजह सोची है? ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताने जा रहे हैं कि इमोजी के पीले कलर के पीछे क्या वजह है. 

ये भी पढ़ें- भूल गए हैं UAN नंबर तो न हों परेशान, ऐसे घर बैठे मिनटों में चेक करें अपना PF Account बैलेंस

क्यों होता है इमोजी का रंग पीला?
वैसे तो इमोजी के कलर को लेकर अब तक कोई विशेष रिसर्च तो नहीं हुई है, लेकिन एक्सपर्ट्स इसके कई कारण बताते हैं. कुछ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इमोजी का रंग व्यक्ति के स्कीन टोन से मिलता-जुलता बनाया गया है. किसी खास रंग के स्किन कलर का इमोजी बनाने पर वो रंग-भेदी (Racist) भी लग सकता है. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि हंसता और खिलता हुआ चेहरा पीला नजर आता है, इसलिए इमोजीज़ का रंग पीला रखा गया है. वहीं ज्यादातर लोगों का कहना है कि पीला रंग खुशी का प्रतीक होता है. इस रंग में इमोशंस ज्यादा अच्छे से व्यक्त होते हैं. 

ये भी पढ़ें- जानें ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर क्यों बना होता है 'X' का निशान, क्या होता है LV का मतलब?

सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है ये इमोजी 
वैसे तो ना जाने कितने इमोजी होते हैं, जिनका लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे पसंदीदा इमोजी कौन सा है. खुशी के आंसू के साथ हंसता हुआ इमोजी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला और पसंदीदा इमोजी है. ये बात अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी और चीन की पिकिंग यूनिवर्सिटी द्वारा 212 देशों के 4.27 करोड़ मैसेजेस के आधार पर की गई रिसर्च में सामने आई है. वहीं, हार्ट इमोजी को दूसरा और हार्ट आइज वाले इमोजी को तीसरा स्थान मिला है. 

ये भी देखें- दादा जी ने खिलौने वाली साइकिल पर भरे फर्राटे, इससे पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा Video!

ये भी देखें- Viral Video: दादा-दादी ने 'लुंगी डांस' पर लगाए ऐसे ठुमके, इंटरनेट पर मचा गया तहलका!

WATCH LIVE TV

 

 

 

 

Trending news