ICC T20 Ranking: भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन टी20 मैचों की सीरीज के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 की रैंकिंग जारी कर दी है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है. हाल में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी छाए हैं, जायसवाल ने सात स्थानों की छलांग लगाकर पहली बार टॉप-10  रैंकिंग में जगह बनाई है.  वह 739 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान के खिलाफ खेली थी विस्फोटक पारी 
यशस्वी जायसवाल ने अफगानिस्तान के साथ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मैच में महज 34 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, इसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे. भारत सीरीज में 2-0 से आगे है. 17 जनवरी यानी आज  आखिरी मैच खेला जाएगा. 


सूर्यकुमार यादव टॉप पर बरकरार
आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार है. भले ही वह अफगानिस्तान के खिलाफ चोट के चलते सीरीज से बाहर हों लेकिन वह अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं. जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन का फायदा पाकिस्तान के बैटर बाबर आजम को हुआ है, वह  एक स्थान के फायदे के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ 9वें नंबर पर काबिज हैं. 


अक्षर पटेल की टॉप-5 में इंट्री
गेंदबाजों की बात करें तो टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टॉप-5 में अपनी जगह पक्की की है. 5वें नंबर पहुंचने के साथ ही उनकी यह बेस्ट रैंकिंग है. इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद पहले नंबर पर हैं. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन काबिज हैं. वहीं रवि बिश्नोई को एक स्थान का नुकसान हुआ है, वह 6वें नंबर पर खिसक गए हैं.