IND vs AFG Probable Playing-11: वनडे विश्वकप 2023 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद टीम इंडिया आज अफगानिस्तान का मुकाबला करने के लिए तैयार है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. डेंगू से पीड़ित शुभमन गिल इस मैच में भी प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं रहेंगे. जानिए इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-अफगानिस्तान मैच डिटेल
Date- 11 अक्टूबर
Time- 2 PM
Venue - अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
broadcast- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
Live Streaming - डिज्नी+हॉटस्टार 


नहीं खेलेंगे गिल 
डेंगू से पीड़ित चल रहे शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी जगह टीम में एक बार फिर इशान किशन ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं. वहीं, टीम सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल कर सकती है. गेंदबाजी की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनर ( कुलदीप, अश्विन, जडेजा) और दो तेज (जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज) के साथ खेल सकते हैं. 


कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान की टीम वनडे में अब तक तीन बार ही आमने-सामने आई है. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला बराबरी पर छूटा. आज के मैच में भी भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. 


भारत संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


अफगानिस्तान प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी. 


पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त
टीम इंडिया ने वर्ल्डकप का आगाज जीत के साथ किया है. जहां टीम ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त दी. कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों पर ढेर हो गई थी. जवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर भी सस्ते में निपट गया, जिसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल टीम के संकटमोचक बने.