IND vs BAN Probable Playing-11: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्डकप में अपने पहले तीन मुकाबले जीतकर टीम इंडिया  विजयी रथ पर सवार है. जिसके बाद अब बारी चौथे मुकाबले की है. 19 अक्टूबर गुरुवार को भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश के साथ होगा. टीम इंडिया इस मैच में विपक्षी टीम को पटखनी देकर जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

19 अक्टूबर को भिड़ेंगे भारत-बांग्लादेश 
भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत 19 अक्टूबर गुरुवार को होगी. दोनों टीमें महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा जबकि मैच से 30 मिनट पहले दोनों कप्तान टॉस करेंगे. मुकाबले को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे. इसके अलावा मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार एप पर लाइव  स्ट्रीमिंग का लुत्फ ले सकेंगे. 


प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. सलामी बल्लेबाजी की बात करें शुभमन गिल को इस मैच में आराम दिया जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. दरअसल शुभमन गिल को डेंगू के बाद रिकवरी कर रहे हैं, उनको पाकिस्तान के खिलाफ टीम में जगह मिली थी. 


बुमराह को मिल सकता है आराम
इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस मैच में आराम मिल सकता है. उनकी जगह टीम में मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है. दरअसल पिछले तीन मैचों भारतीय गेंदबाजों ने गर्म मौसम में बॉलिंग की थी. फिटनेस को देखते हुए रोटेशन किया जा सकता है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी शार्दुल ठाकुर की जगह बांग्लादेश के खिलाफ टीम में शामिल किया जा सकता है. 


भारत संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन,  कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.