Indian Coast Guard Recruitment 2020: असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर वैकेंसी, पढ़िए पूरी जानकारी
Indian Coast Guard Recruitment 2020: असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) के पद पर 25 वैकेंसी निकली हैं. ये भर्ती एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए निकाली गई.
नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) में असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) के पद पर 25 वैकेंसी निकली हैं. ये भर्ती एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए निकाली गई हैं. भारतीय तटरक्षक भर्ती 2020 अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी.
ये भी पढ़ें- Lockdown में बच्चे हो गए चिड़चिड़े, नहीं सुनते बात, तो यह खबर हर मां-बाप को पढ़नी चाहिए
21 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
नई दिल्ली: इंडियन कोस्ट गार्ड में 5 पद एससी (SC), 14 पद एसटी (ST) और 25 पद ओबीसी (OBC) वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Ragistration) की प्रक्रिया www.joinindiancoastguard.gov.in पर 21 दिसंबर 2020 से शुरू हो जाएगी. आवेदन की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccine: टीका लगने के बाद हो सकते हैं साइड इफेक्ट, निपटने को तैयार है योगी सरकार
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 12वीं मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ पास होना जरूरी.
मैथ्स और फिजिक्स का एग्रीगेट कम से कम 60 फीसदी होने चाहिए. SC,ST को डिग्री स्तर पर मार्क्स में 5 फीसदी की छूट, 12वीं में मार्क्स में छूट नहीं.
कुल पद-25
कैटेगरी वाइस वैकेंसी
SC-5
ST-14
OBC-6
ये भी पढ़ें- नहीं भर पाए SSC फॉर्म तो आपके लिए खुशखबरी, Apply करने की तारीख बढ़ी
आधिकारिक वेबसाइट
www.joinindiancoastguard.gov.in
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें
https://joinindiancoastguard.gov.in/pdf/Advertisement/AC_221.pdf
उम्मीदवार की आयु
उम्मीदवार का जन्म 01 जुलाई 1996 से 30 जून 2000 के बीच
चयन
मार्क्स के आधार पर किया जाएगा शॉर्टलिस्ट. इसके बाद प्रीलिम्स Exam होगा. प्रीलिम्स में पास उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन का प्रोसेस फरवरी मध्य से अप्रैल मध्य के 2021 के बीच होगी.
ये भी पढ़ें- फेरे से 8 घंटे पहले दुल्हन की टूट गई रीढ़ की हड्डी, फिर दूल्हे ने जो किया उसकी हो रही तारीफ
ये भी पढ़ें- 1971 के ये 3 वॉरियर्स जिन्होंने महज 13 दिन में ला दिया था पाकिस्तान को घुटनों पर
WATCH LIVE TV