कुल 4726 पदों पर भर्ती के लिए SSC द्वारा कराई जाने वाली सीएचएसएल परीक्षा 2020 आवेदन की तारीख को 19 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है
Trending Photos
नई दिल्ली: जिन लोगों के एसएससी (SSC) फॉर्म भरने से छूट गए हैं उन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब वो इस आवेदन को भर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) (एसएससी) ने 4726 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें- Corona Vaccine: टीका लगने के बाद हो सकते हैं साइड इफेक्ट, निपटने को तैयार है योगी सरकार
जिन इच्छुक उम्मीदवारों (Candidates) ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वो आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर विजिट करके एसएससी सीएचएसएल अप्लाई 2020 प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में क्लर्क, छंटनी सहायक, डाक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) आदि के कुल 4726 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके आवेदन की आखिरी 15 दिसंबर थी. अब इसे बढ़ाकर 19 दिसंबर तक कर दिया गया है.
ऑफिसियल वेबसाइट
ssc. nic. in
19 दिसंबर तक के लिए बढ़ी तारीख
कर्मचारी चयन आयोग 2020 के आवेदन आ चुके हैं. 10+2 वाले लोग इस आवेदन को आसानी से भर सकते हैं. कोविड-19 (Covid-19) के कारण इन आवेदनों में थोड़ी देरी हो गई. बता दें कि केंद्र सरकार ने मंत्रालयों और विभागों में क्लर्क, डाक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर आदि के कुल 4726 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी द्वारा कराई जाने वाली सीएचएसएल एग्जाम 2020 आवेदन की तारीख 15 दिसंबर थी. अब ये तारीख 19 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.
योग्यता (Eligibility)
एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन (SSC CHSL Notification) के अनुसार वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड सीनियर सेकेंड्री (12वीं) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा पास की हो.
ये भी पढ़ें- फेरे से 8 घंटे पहले दुल्हन की टूट गई रीढ़ की हड्डी, फिर दूल्हे ने जो किया उसकी हो रही तारीफ
आयु सीमा (Age)
उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 27 साल के बीच में होनी चाहिए.
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट
कैसे करें आवदेन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करने के बाद होम पेज पर लॉगिन सेक्शन (Log in) में दिए गए न्यू USER के लिंक से रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद जारी यूजर आईडी और पासवर्ड (Password) की मदद से लॉगिन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे. उम्मीदवारों को आवेदन के समय 100 रुपये का शुल्क भी देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown में बच्चे हो गए चिड़चिड़े, नहीं सुनते बात, तो यह खबर हर मां-बाप को पढ़नी चाहिए
ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग की रणनीति बनाएगा संत समाज, 19 को काशी में जुटेंगे संत
WATCH LIVE TV