नई दिल्ली: आपने अगर होली (Holi) के त्यौहार के मौके पर ट्रेन से कहीं यात्रा करने के बारे में प्लान बनाया है तो एक बार रेलवे की वेबसाइट (Railway Website) अवश्य चेक कर लें. भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने होली के त्यौहार से पहले कई ट्रेनों को रद्द करने के अलावा कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने का फैसला किया है. आप भी ट्रेनों का स्टेटस (Status) चेक कर लें, कहीं आपकी ट्रेन डायवर्ट या फिर रद्द तो नहीं हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुशखबरी: बिना रिजर्वेशन कर सकेंगे सफर! एक अप्रैल से चलेंगी अनरिजर्व Special mail/Express ट्रेनें


 


ट्रेनों के रद्द और रुट्स डायवर्ट होने की जानकारी भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर दी है. रेलवे ने ट्वीट कर लिखा है कि- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का फैसला लिया है. 


जानें होली को लेकर क्या है UP सरकार की गाइडलाइंस, कहां सख्ती और कहां मिलेगी छूट?


ये ट्रेनें रद्द की गई हैं


  • ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा.

  •  ट्रेन नंबर 09116/09115 21 से 23 मार्च तक के लिए रद्द.

  •  ट्रेन नंबर 02973 सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से 24 मार्च 2021 को रद्द.

  • ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।

  • ट्रेन नंबर 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद्द रहेगी.

  • ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद्द 

  • ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद्द रहेगी।

  • ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद्द रहेगी.

  • ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद्द रहेगी.


ये हैं डायवर्ट की गई ट्रेनें


  • 23 और 24 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और ये सेवा 17.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी.

  • 20 और 23 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाई जाएगी.


होली के मौके पर आपका माइंड खराब न हो इसके लिए सफर पर निकलने से पहले रेलवे की वेबसाइट पर जाकें ट्रेनों का स्टेटस अवश्य चेक कर लें.


होली पर जाना है घर और चाहिए कंफर्म टिकट तो चेक कर लें इन SPECIAL ट्रेनों की पूरी लिस्ट


WATCH LIVE TV