Indian Railways: इस रूट की कई ट्रेनें 30 जून तक रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand897398

Indian Railways: इस रूट की कई ट्रेनें 30 जून तक रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 10 मई तक की कैंसिल हुईं ट्रेनों को 30 जून तक रद्द कर दिया है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. इसी बीच कोरोना के बढ़ते संक्रमण और यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 10 मई तक की कैंसिल हुईं ट्रेनों को 30 जून तक रद्द कर दिया है. रेलवे ने शुक्रवार को ट्वीट कर इन ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है. मध्य रेलवे ने (Central Railway) ने 26 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 

यहां देखें रद्द हुई ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन नंबर - 01027 : दादर-पंढरपुर स्पेशल - 27 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01028 : पंढरपुर-दादर स्पेशल - 28 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01041 : दादर - साईं नगर शिरडी स्पेशल - 30 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01042 : साईं नगर शिरडी - दादर स्पेशल - 01 जुलाई तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01131 : दादर - साईं नगर शिरडी - 30 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01132 : साईं नगर शिरडी - दादर - 01 जुलाई तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01139 : CSMT-गदग - 30 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01140 : गदग- CSMT - 01 जुलाई तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01403 : नागपुर - कोल्हापुर स्पेशल - 29 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01404 : कोल्हापुर - नागपुर स्पेशल - 28 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 01411 : CSMT - कोल्हापुर स्पेशल - 1 जुलाई तक रद्द

ट्रेन नंबर - 01412 : कोल्हापुर - CSMT स्पेशल - 30 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 02015/02016 : CSM-पुणे-CSMT स्पेशल - 30 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 02035/02036 : पुणे-नागपुर-पुणे - 01 जुलाई तक रद्द
ट्रेन नंबर - 02041 : पुणे-नागपुर स्पेशल - 24 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 02042 : नागपुर-पुणे स्पेशल - 25 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 02043 : CSMT-बीदर - 30 जून तक रद्द
ट्रेन नंबर - 02042 : बीदर-CSMT - 1 जुलाई तक रद्द
ट्रेन नंबर - 02109 : CSMT- मनमाड - 1 जुलाई तक रद्द
ट्रेन नंबर - 02110 : मनमाड - CSMT- 30 जून तक रद्द

ये भी पढ़ें- Viral Video: जब दिल खोलकर हंसने लगा बंदर, यूजर्स बोले- 'मेरा यार हंस रहा है बारिश की जाए'

उत्तर रेलवे ने भी 28 ट्रेनों को किया रद्द 
कोरोना संक्रमण और कम ऑक्युपेंसी के चलते उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने भी लंबी दूरी की 28 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों में शताब्दी, जनशताब्दी, दुरंतो, राजधानी और वंदे भारत ट्रेन शामिल हैं. पूरी डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें...

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने रद्द की 2 दर्जन से ज्यादा Trains, देखें कहीं आपने भी तो नहीं कराया टिकट

WATCH LIVE TV

 

Trending news