IPL 2025 Mega Auction का आयोजन कल यानी 24 नवंबर से लेकर 25 नवंबर 2024 तक जेद्दा, सऊदी अरब के अबादी अल-जौहर एरीना में होगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
Trending Photos
IPL 2025 Mega Auction Live Streaming: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 नवंबर 24 नवंबर को यानी कल से शुरू होकर 25 नवंबर 2024 तक चलने वाला है. यह मेगा ऑक्शन का आयोजन अबादी अल-जौहर एरीना, जेद्दा, सऊदी अरब में होगा जिसकी तैयारी आयोजकों ने पूरी कर ली है. ऐसा दूसरी बार है जब IPL का ऑक्शन भारत के बाहर होने वाला है. इसके पहले (IPL 2024) का ऑक्शन दुबई में आयोजित कराया गया था.
(IPL 2025 Mega Auction) ऑक्शन के बारे में
क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 हमेशा से खास आकर्षण का केंद्र रहा है जोकि इस बार 24 और 25 नवंबर 2024 को जेद्दा, सऊदी अरब के अबादी अल-जौहर एरीना में आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 577 खिलाड़ी पर बोली लगाई जाएगी. खिलाड़ियों में भारतीय और विदेशी सितारों पर बड़ी से बड़ी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
समय जगह और स्थान
तारीख- 24 नवंबर 2024, स्थान- अबादी अल-जौहर एरीना, जेद्दा, शुरुआत का समय (IST)- दोपहर 3 बजे
तारीख- 25 नवंबर 2024, स्थान- अबादी अल-जौहर एरीना, जेद्दा, शुरुआत का समय (IST)- दोपहर 3 बजे
(IPL 2025 Mega Auction) लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में
क्रिकेट फैंस जेद्दा, सऊदी अरब में होने वाली इस नीलामी को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर देख पाएंगे. औजियोसिनेमा ऐप व वेबसाइट पर फ्री में इसको लाइव देख सकेंगे. निलामी में शआमिल होने वालों में बड़े नाम- जोस बटलर, श्रेयस अय्यर से लेकर ऋषभ पंत, कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
बोली लगाने से जुडी जानकारी-
कुल खिलाड़ी- 577
भारतीय खिलाड़ी- 367
विदेशी खिलाड़ी- 210
एसोसिएट देशों के खिलाड़ी- 3