Kartik Purnima Vrat Katha in Hindi: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है, हिंदू पंचाग के अनुसार यह हर महीने के शुक्ल पक्ष के 15वें दिन होती है लेकिन कार्तिक मास में पड़ने वाली पूर्णिमा का और भी ज्यादा महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन लोग गंगा या पवित्र नदी में स्नान और गरीबों को दान करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से कई गुना पुण्य मिलता है. इस साल यह 27 नवंबर को पड़ रही है. पढ़िए कार्तिक पूर्णिमा की पवित्र व्रत कथा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्तिक पूर्णिमा व्रत कथा
एक पौराणिक कथा के अनुसार , तारकासुर नामक एक राक्षस था. उसके तीन पुत्र थे- तारकक्ष, कमलाक्ष और विद्युन्माली.  तारकासुर बहुत ही बलवान था. उसने धरती व स्वर्ग पर अपना  आतंक मचा रखा था. जिससे परेशान होकर देवताओं ने भगवान शिव से उसका अंत करने के लिए प्रार्थना की.  उनकी प्रार्थना सुनकर भगवान शिव ने तारकासुर का वध किया. इससे देवता बड़े प्रसन्न हुए. उसके तीनों पुत्रों को यह सुनकर बड़ा दुख हुआ और उन्होंने इसका बदला लेने के लिए ब्रह्माजी की घोर तपस्या की.


उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने तीनों से वरदान मांगने को कहा.  तीनों ने ब्रह्मा जी से अपने अमर होने का वरदान मांगा.  ब्रह्माजी ने अमरता के अलावा कोई दूसरा वरदान मांगने को कहा. इसके बाद उन तीनों ने कुछ देर तक इस पर बहुत विचार किया और फिर ब्रह्माजी से कहा- "आप तीन अलग-अलग नगरों का निर्माण करें, जिसमें सभी बैठकर पूरी पृथ्वी और आकाश में घूम सकें."


एक हजार साल बाद जब हम मिलें तो हम तीनों के नगर मिलकर एक हो जाएं । जो देवता तीनों नगरों को एक ही बाण से नष्ट करने की क्षमता रखता हो, वही हमारी मृत्यु का कारण बने। उन सबकी नजर में यह एक असम्भव कार्य था.  उन्होंने  उन्हें वह वरदान ब्रह्माजी के निर्देशानुसार मयदानव ने उनके लिए तीन नगरों की स्थापना की. 


तारकक्ष के लिए सोने का, कमला के लिए चांदी का और विद्युन्माली के लिए लोहे का नगर बनाया गया। तीनों ने मिलकर तीनों लोकों पर अपना अधिकार जमा लिया. इंद्र देवता इन तीनों राक्षसों से बहुत भयभीत हुए और भगवान शंकर की शरण में गए. इंद्र की बात सुन कर भगवान शिव ने इन दानवों का नाश करने के लिए एक दिव्य रथ का निर्माण किया. इस दिव्य रथ की हर एक चीज देवताओं से बनवाई गई थीं. 


चंद्रमा और सूर्य से पहिए बने. इंद्र, वरुण, यम और कुबेर रथ के चार घोड़े बनें. हिमालय धनुष बने और शेषनाग प्रत्यंचा बनें. भगवान शिव खुद बाण बनें और बाण की नोंक  अग्निदेव स्वयं बने. इस दिव्य रथ पर भगवान शिव स्वयं सवार हुए. देवताओं से बनें इस रथ और तीनों भाइयों के बीच भयंकर युद्ध हुआ. युद्ध करते समय प्रभु लीला से एक ऐसा समय आया जब तीनों रथ एक ही सीध में आ गए.  जैसे ही ये तीनों रथ एक सीध में आए उसी समय  भगवान शिव ने अपने बाण छोड़े और  तीनों का नाश कर दिया.  इसी वध के बाद भगवान शिव को त्रिपुरारी कहा जाने लगा था.


WATCH: देवउठानी एकादशी पर गंगा स्नान के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, जानें क्या है महत्व