नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया सैड सॉन्ग इंटरनेट पर धमाल मचाए हुए है. खेसारी के 'डोली में न बईठहें' (Doli Me Na Baithe) गाने को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को अभी तक 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 'डोली में न बईठहें' गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस अनीषा पांडे  (Anisha Pandey) नजर आ रही हैं. 



इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) को अखिलेश कश्यप ने लिखा है.  इसका म्यूजिक दिया है श्याम सुंदर ने. वहीं, मनोज मिश्रा ने 'डोली में न बईठहें' सॉन्ग को प्रोड्यूस किया है. जबकि सुशांत सिंह और कुमार चंदन के निर्देशन में यह गाना बना है. 


 VIDEO: CUTE बच्ची की SWEET एक्सप्रेशन की मुरीद हुई दुनिया


Ritesh Pandey और Antra Singh Priyanka का 'हिलोर मारे' सॉन्ग हुआ रिलीज, देखें VIDEO


WATCH LIVE TV