लखनऊ: केंद्र सरकार किसानों के हित के लिए कई स्कीम (Schemes for Farmers) चला रही है. इनमें से एक स्कीम किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) है. इस योजना के तहत खेती के काम के लिए सस्ती ब्‍याज दर (Low Interest Loans) पर कर्ज या लोन दिया जाता है. अगर आप किसान हैं, लेकिन अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है तो इस स्‍कीम का लाभ लेने के लिए पूरा महीना बचा है. दरअसल, मोदी सरकार 31 मार्च 2021 तक अभियान चलाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पिटाई से आहत युवती ने मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट लिख बताई वजह 


अप्लाई करने के 15 दिन के अंदर मिलेगा कार्ड
योजना के तहत कोई भी किसान अपने नजदीकी बैंक शाखा में पहुंचकर आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है. सरकार ने किसानों की सहूलियत के लिए केसीसी आवेदन के लिए बहुत ही आसान फॉर्म जारी किया है. बता दें कि आवेदन करने के महज 15 दिन के भीतर आपको अपना किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा. इस क्रेडिट कार्ड से लिए गए कर्ज पर 3 लाख रुपये तक का सेवा शुल्क माफ कर दिया गया है. गौरतलब है कि केसीसी के जरिए 3 लाख रुपये तक का कर्ज केवल 7 फीसदी ब्याज पर मिलता है. इतना ही नहीं, समय पर पैसा लौटाने वाले किसानों को 3 फीसदी की छूट भी मिलती है. 


ये भी देखें: Viral Video: नहीं देखा होगा ऐसा बेखौफ चूहा, बिल्लियों के बीच घुसकर खाने लगा खाना


ऐसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड
1. किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
2. इसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड का फॉर्म डाउनलोड करें.
3. फॉर्म में आपको अपनी कृषि योग्य जमीन के डॉक्यूमेंट्स, उस पर उगने वाली फसल की डिटेल फिल करना होगा
4. आपको जानकारी देनी होगी कि आपने किसी अन्य बैंक या शाखा से कोई और किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवाया है.
5. अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं, तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा जाकर भी ये कार्ड बनवा सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: PM Kisan: इसी महीने आने वाली है 8वीं किस्त! लिस्ट में नाम है या नहीं, घर बैठे ऐसे चेक करें


आवेदन करने के लिए ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स 
1. आईडी प्रूफ के तौर पर वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक देना होता है.
2.  एड्रेस प्रूफ के लिए आईडी प्रूफ के लिए जमा किया गया कोई भी दस्‍तावेज मान्‍य होगा.
3.  केसीसी किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) से हासिल किया जा सकता है.
4. रूटेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) से भी केसीसी लिया जा सकता है.
5. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) रुपे केसीसी जारी करता है.


ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव: जारी हुई 682 ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची, SC,OBC, महिलाओं के लिए इतने पद


किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को मिलती है ये मदद
1. केसीसी अकाउंट में लोन पर बचत बैंक की दरों से ब्याज दिया जाता है.
2. केसीसी कार्डधारकों के लिए मुफ्त में एटीएम और सह डेबिट कार्ड दिया जाता है.
3. भारतीय स्टेट बैंक ही किसान कार्ड नाम से डेबिड/एटीएम कार्ड देता है.
4. केसीसी में 3 लाख रुपये तक के कर्ज के लिए 2% प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट दी जाती है.
5. अगर कोई किसान समय से पहले कर्ज चुकाता है तो 3% प्रति वर्ष की दर से अतिरिक्त ब्याज छूट मिलती है.
6. इसके अलावा केसीसी के लोन पर फसल बीमा की कवरेज भी मिलती है.


ये भी पढ़ें: KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू, जल्द करें अप्लाई


केसीसी समय पर न मिलने पर कर सकते हैं शिकायत
RBI के दिशा निर्देशों के अनुसार, बैंक को आवेदन करने के 15 दिन के अंदर ही केसीसी जारी करना होता है. अगर तय समय में कार्ड जारी नहीं होता है, तो किसान अपने संबंधित क्षेत्र के बैंकिंग लोकपाल से शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://cms.rbi.org.in/ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109/155261 और ग्राहक ईमेल pmkisan-ict@gov.in के जरिये हेल्प डेस्क के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं. 


कौन बनवा सकता है? 
खेती-किसानी, मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड लेने का पात्र है. 


ये भी देखें: Viral Video: गाय को प्यार से ब्रेड खिला रहा था बच्चा, साथ में चबाने लगी हाथ!


ये भी देखें: Viral Video: जमीन पर तड़प रही थी मछली, कुत्ते-बिल्ली ने मिलकर ऐसे बचाई जान


WATCH LIVE TV