Period Tips : शादी और पीरियड की डेट है एक, इन आसान तरीकों से करें हैंडल
Period Tips : अगर आप शादी कर रही हैं और आपके पीरियड की डेट और शादी की डेट मैच कर रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आपको इन दोनों ही सिचुएशन को हैंडल करने के लिए बस कुछ टिप्स आजमाने हैं.
Period Tips : शादी का दिन थकान भरा होता है लेकिन अगर आप दुल्हन के लिबास में हों या शादी से जुड़ी और कई रस्मों को निबाने या शादी से जुड़े काम में लगी हों तो थकान और व्यस्थता बढ़ जाती है. तब क्या हो जह आपके शादी और पीरियड्स का डेट एक ही हो. यकीनन आपको मूड खराब हो जाएगा लेकिन घबराने की झरूरत नहीं है. आपको बस कुछ टिप्स आजमाने हैं ताकि आप इन दोनों ही सिचुएशन को अच्छे से हैंडल कर पाएं. चलिए इस बारे में और विस्तार से जानते हैं.
वेडिंग के फंक्शन के समय ही पीरियड्स आ जाना आपको घबराहट वाली स्थिति में डाल सकती है. लेकिन आप परेशान न हों और इन आसान तरीकों को आजमाएं. when you get periods on wedding day
डॉक्टक की सलाह लें
पीरियड डेट और वेडिंग को मैनेज करने के लिए कुछ दिन पहले ही आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए जिससे कि वो बेस्ट तरीका बताएं. पीरियड को delay करने संबंधी दवाइयां आप डॉक्टक की सलाह पर ले सकती है. जिससे आपका पीरियड चार-पांच दिन के आगे हो सकता है. वैसे डॉक्टर की सलाह लेना कतई न भूलें. नहीं तो एक गलत फैसला आपके लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है.
वेडिंग वाले दिन ही पीरियड
अगर स्थिति ऐसी हो कि वेडिंग वाले दिन ही पीरियड आ जाए तो इसके लिए भी तैयार रहे हैं और जरूर सामान जैसे कि पीरियड पैंटी, सेनेटरी नैपकिन और मेंस्ट्रुअल कप साथ रखें. आपको ऐसा लग सकता है कि इसकी जरूरत नहीं है फिर भी साथ रखे ताकि बिच रस्म में अगर पीरियड आ जाए तो आप अच्छे से मैनेज कर सकें.
पीरियड होना शर्मिंदगी नहीं
कई बार ऐसा होता है कि लड़कियां अपने पीरियड्स से जुड़ी बात किसी को बताती ही नहीं है लेकिन वेडिंग डे पर अगर आप किसी से शेयर करें अपनी परेशानी तो आपको कम घबराहट होगी. पीरियड होना शर्मिंदगी की बात नहीं है. यह हर महिला के साथ होना वाला केवल एक प्रॉसेस है.
पैड वगैरह बैग में रखें
अगर आप ससुराल जाएं तो पीरियड संबंधी चीजें जैसे कि पैड वगैरह जरूर अपने बैग में रखें. जिससे कि नये घर में आपके पासे ये सब हो. नये घर में आपको इन चीजों के को लेकर हिचक हो सकती है. इन उपायों से हटकर आप किसी भी तरह का स्ट्रेस न लें.
Karan Deol Sangeet: दादा धर्मेंद्र ने पोते की संगीत में किया 'जट यमला पगला' पर डांस, महफ़िल में लगाया चार चांद