किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand896197

किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब

ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर x क्यों लिखा होता है? जानिए जवाब....

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली: IAS या PCS बनने के लिए सिर्फ रिटेन एग्जाम (Written Exam) ही नहीं क्वालिफाई नहीं करना पड़ता, बल्कि इंटरव्यू के लिए भी दिमाग शार्प रखना पड़ता है. जिसके लिए कैंडिडेट्स खूब मेहनत करते हैं. इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर कभी-कभी ऐसे ट्रिकी सवाल पूछ लेते हैं, जिसका जवाब देना काफी मुश्किल हो जाता है. इंटरव्यूअर ऐसे सवालों से कैंडिडेट्स का रिएक्शन और प्रजेंस ऑफ माइंड देखते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ टेढ़े-मेढ़े, लेकिन सिंपल से सवाल. थोड़ी देर पहले सवाल का जवाब सोचिएगा, उसके बाद हमारे दिए जवाब को पढ़िएगा. देखें क्या आप ये प्रश्न हल कर पाते हैं या नहीं.

सवाल 1.  ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर x क्यों लिखा होता है?
जवाब. यह चिन्ह इसलिए बनाया जाता है ताकि लोगों को पता चल सके की यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है. 

सवाल 2. कौन सी ऐसी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?
जवाब. अंडा.

सवाल 3. बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
जवाब.  बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.

सवाल 4. ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम देखते हैं और पढ़ते नहीं हैं?
जवाब. नहीं

सवाल 5. किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब. नॉर्थ कोरिया में 

सवाल  6. किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ?
जवाब. हिप्पोपोटेमस (Hippopotamus)

सवाल  7. वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब.  कॉकरोच

सवाल  8. विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
जवाब. सिंगापुर

सवाल 9. इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
जवाब.  उम्र हमेशा बढ़ती रहती है.

सवाल 10. वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब. ऑक्सीजन बाहर फ्री में मिलती है और हॉस्पिटल में पैसों से.

WATCH LIVE TV

 

Trending news