IND Vs NZ Live Cricket Score: सेमीफाइनल में भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी, कोहली ने जड़ा 50वां शतक

प्रीति चौहान Nov 15, 2023, 21:13 PM IST

IND Vs NZ Live Score: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 15 November 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

Uttar Pradesh Live News 15 November 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

नवीनतम अद्यतन

  • शमी ने अपना चौथा विकेट ले लिया है. शमी ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. लैथम अपना खाता भी नहीं खोल पाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 32.4 ओवरों में चार विकेट पर 220 रन है.

     

  • मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का बड़ा विकेट ले लिया है. विलियमसन ने 73 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स लगाया. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 32.2 ओवरों में तीन विकेट पर 220 रन है.

  • मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का बड़ा विकेट ले लिया है. विलियमसन ने 73 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक सिक्स लगाया. अब न्यूजीलैंड का स्कोर 32.2 ओवरों में तीन विकेट पर 220 रन है.

  • 29वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन का कैच छोड़ा. विलियमसन उस समय 52 रनों पर खेल रहे थे. न्यूजीलैंड का स्कोर 29 ओवरों के बाद दो विकेट पर 188 रन है. डेरिल मिचेल 84 और विलियमसन 53 रन पर खेल रहे हैं.

  • भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का टारगेट दिया है. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की पारी खेली. तो श्रेयस अय्यर ने भी 105 और शुभमन गिल 80 रन बनाकर नाबाद रहे. 

    मोहम्मद शमी ने अपनी पहली गेंद पर विकेट ले लिया है. शमी ने डेवोन कॉन्वे को केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया. कॉन्वे ने तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर 5.1 ओवरों में एक विकेट पर 30 रन है.

    मोहम्मद शमी ने रच‍िन रवींद्र (13) को आउट किया.
     16 ओवरों में न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 93 रन है. कप्तान केन विलियमसन 25 और डेरिल मिचेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    डेरिल मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. मिचेल ने 49 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की, इस दौरा उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं. 

     

  • सचिन ने कोहली को बताया "विराट प्लेयर"
    विराट के 50वें शतक पर सचिन ने किया भावुक करने वाला ट्वीट, पहली मुलाकात को किया याद

  • जीत के लिए न्यूजीलैंड को बनाने होंगे 398 रन
    भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रनों का टारगेट.

  • सूर्य कुमार हुए आउट
    भारत को लगा चौथा झटका. सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर हुए आउट. भारत का स्कोर 382/4

  • श्रेयस अय्यर आउट
    श्रेयस अय्यर शतक पूरा कर हुए आउट. श्रेयस ने 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 8 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. 49 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर- 382/4

  • विराट कोहली आउट
    44वें ओवर की अंतिम गेंद पर विराट कोहली 117 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली टिम साउथी की गेंद पर कैच आउट हुए. 

  • IND Vs NZ Live Cricket Score: सेमीफाइनल में भारत की धमाकेदार बल्लेबाजी, शुभमन और कोहली खेल रहे पारी

  • पूर्व कैप्‍टन एमएस धोनी अपने पैतृक गांव पहुंचे 

    भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान  महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को अपने पैतृक गांव ल्वाली पहुंचे. पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने गांव में चार मंदिरों में पूजा अर्चना की. महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए ल्वाली और आसपास के गांवों से भारी संख्या में पहुंचे. 

  • सेमीफाइनल में टॉस जीतकर भारत की शानदार शुरुआत, पहले ओवर में 10 रन

  • 2019  में भी भातत ने जीता था टॉस पर उस समय चुनी थी गेंदवाजी और 2023 में चुनी है बल्लेबाजी
     
  • 2 बजे लखनऊ पहुंचेगा सहारा प्रमुख सुब्रत राय का पार्थिव शरीर, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

  • kanpur news: कानपुर देहात में दबंगों के हौसले बुलंद, एक दर्जन लोगों मिलकर की वारदात 

    kanpur news: सरेराह युवक को बेरहमी से पीटते दिखे लगभग एक दर्जन लोग लात घूंसे से मारते कैमरे में कैद हुए दबंग. मार खा रहे युवक को आईं गंभीर चोटें, दबंगो ने बीच रोड पर युवक की करी जमकर पिटाई जनपद में पुलिस का इक़बाल खत्म होता दिख रहा है.  लेकिन अपराध पर अंकुश लगाने की पुलिस पड़ रहीं कसीदे, लेकिन दबंगों के हौसले बुलंद है. गजनेर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा मामला

  • Uttarkashi: शीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट

    Uttarkashi: शीतकाल के लिए बंद हुए यमुनोत्री धाम के कपाट. आज भैया दूज के पावन पर्व पर ठीक 11:57 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट बंद हुए. मां यमुना की उत्सव डोली अपने भाई शनिदेव की अगुवाई में शीतकालीन प्रवास खरसाली के लिए रवाना हुई. 

  • IND Vs NZ Live: भारत बनाम न्यूजीलैंड में किसका पलड़ा भारी

    भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का पड़ला भले ही भारी हो, लेकिन कुल मैचों की बात करें तो भारत ही भारी पड़ा है. हालांकि दोनों ही टीमों के कप्तानों रोहित शर्मा और केन विलियमसन का कहना है कि पिछले आंकड़े मायने नहीं रखते और वो आज के दिन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

  • IND Vs NZ Live: न्यूजीलैंड क्या पहला वर्ल्ड कप जीतेगा

    न्यूजीलैंड के लिए 2019 का विश्व कप बेहद मलाल वाला रहा. फाइनल में उसे इंग्लैंड के खिलाफ विवादास्पद फैसले का शिकार होना पड़ा. ज्यादा बाउंड्री मारने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था.

  • IND Vs NZ Live: न्यूजीलैंड के लिए क्या कमाल करेंगे बोल्ट

    न्यूजीलैंड के लिए बाएं हाथ के सीमर ट्रेंट बोल्ट इस विश्वकप में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं. बोल्ट की नाकामी न्यूजीलैंड की चार मैचों में पराजय के पीछे बड़ा कारण रही है 

  • IND Vs NZ Live: न्यूजीलैंड क्या तीन सीमर्स के साथ खेलेगा

    भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया की तरह किवी टीम भी तीन सीमर्स और दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. न्यूजीलैंड के पास एडवांटेज है कि उनके पास ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र के तौर पर दो ऑलराउंडर मौजूद हैं. डेरिल मिचेल भी मीडियम पेस गेंदबाजी कर सकते हैं. जबकि भारतीय टीम में ऐसे ऑलराउंडर नहीं हैं. हार्दिक पांड्या पहले ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. 

  • IND Vs NZ Live ODI World Cup Live Updates : सेमीफाइनल में टॉस काफी अहम

    भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच टॉस काफी अहम भूमिका निभाने वाला है. पहले टॉस जीतकर कोई भी टीम बल्लेबाजी करना चाहेगी. वानखेड़े में शाम के वक्त बॉल कुछ ज्यादा स्विंग करने लगती है. 

  • IND Vs NZ Live: होम ग्राउंड में क्या इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा

    रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह के लिए वानखेड़े होमग्राउंड है, दोनों के प्रदर्शन पर टीम इंडिया का दारोमदार काफी टिका है. बुमराह की गेंदबाजी शानदार रही है. जबकि रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अलग ही शैली में बल्लेबाजी की है.

  • IND Vs NZ Live: भारत और न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर हावी

    भारत की तरह न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. डेवन कोन्वे के अलावा रचिन रवींद्र ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है. डेरिल मिचेल और केन विलियमसन के अलावा निचले क्रम में ग्लेन फिलिप्स भी धमाका कर सकते हैं.

  • IND Vs NZ Live - न्यूजीलैंड लगातार तीसरा फाइनल की दौड़ में

    न्यूजीलैंड सेमीफाइनल जीतता है तो वर्ल्ड कप में लगातार तीसर फाइनल खेलेगा. इससे पहले 2015 और 2019 के विश्व कप फाइनल में भी वो खिताब से दूर रह गया. इस बार भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को हराने की चुनौती उसे पार करनी होगी.

  • India vs NZ Live: भारत एक भी लीग मैच नहीं हारा

    भारत का 2023 वर्ल्ड कप में सफर शानदार रहा है. उसने एक भी लीग मैच नहीं गंवाया है. विश्व कप मैच में रोहित शर्मा और उनके साथ अन्य बल्लेबाजों ने शानदार परफारमेंस किया है. विराट कोहली समेत कई बल्लेबाजों ने शतक लगाया है.  

  • वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट
    15 नवंबर को खेला जाने वाला सेमीफाइनल का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में होगा. यहां की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए काफी कारगर साबित होती है. यहां की बाउंड्री अपेक्षाकृत मैदानों की अपेक्षा काफी ज्यादा छोटी है. ऐसे में बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी रहेगी, हालांकि दूसरी पारी में गेंदबाजों को भी थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है. 

  • UP LIVE News: स्वामी के विवादित बोल पर घमासान 
    नंद गोपाल नंदी ने साधा निशाना 

  • IND Vs NZ Live Cricket Score: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज महामुकाबला

    भारत आज 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेगा. भारत ने लीग मैच में भी न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के केविन विलियमसन की टीम के खिलाफ हौसले बुलंद हैं. 

  • Uttarkashi Tunnel Collapse LIVE:आज भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 
    चारधाम परियोजना के तहत निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोल गांव सुरंग में पिछले 50 घंटे से अधिक समय से 40 श्रमिकों की जिंदगी कैद है. इन श्रमिकों को निकालने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.

     

  • UP LIVE News: बंद होंगे केदारनाथ धाम के कपाट 
    यमुनोत्री धाम के भी कपाट आज होंगे बंद 

  • विश्वकप 2023 का पहला सेमीफाइनल 
    भारत का न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला 
    भारतीय टीम 2019 का बदला लेना चाहेगी 

  • New Zealand Playing 11 vs India:  सेमीफाइनल 

    India vs New Zealand Probable Playing 11: 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल कल (बुधवार, 15 नवंबर) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने 9 में से 9 लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.  सेमिफाइनल के लिए अब टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.  ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है।   पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम सिर्फ दो मुकाबलों में बदलाव के साथ उतरी.

    न्यूजीलैंड वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का सफर
    न्यूजीलैंड वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 6 बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. न्यूजीलैंड को जीत सिर्फ दो बार ही मिली है. साल 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में कीवी टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था. वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 25 है. साल 2019 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं.

  • UP LIVE News: मदनी का 'नया फसाद',  'रिवर्स' लव जिहाद! 
    मुस्लिम एकता का बहाना, हिंदुओं से लड़ाना? 
    कभी ऊँ पर सवाल, कभी हिंदुओं पर वार 

  • UP LIVE News: आखिर सांसों पर संकट कब तक? 
    60 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन 
    आखिर नियमों की अनदेखी क्यों? 
    सिलक्यारा टनल में फंसी 40 जिंदगियां

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link