बंगाल में तीसरी बार TMC, असम में लगातार दूसरी बार भाजपा, पुडुचेरी भी पहली बार BJP की झोली में
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand893330

बंगाल में तीसरी बार TMC, असम में लगातार दूसरी बार भाजपा, पुडुचेरी भी पहली बार BJP की झोली में

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरला, पुडुचेरी, यानी देश के 4 राज्य और एक यूनियन टेरिटरी में मार्च और अप्रैल में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न की गई थी. आज उसके नतीजे आने वाले हैं. आज यह बात साफ हो जाएगी कि अगले 5 साल तक इन राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल में टीएमसी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. 

बंगाल में तीसरी बार TMC, असम में लगातार दूसरी बार भाजपा, पुडुचेरी भी पहली बार BJP की झोली में
LIVE Blog
02 May 2021
12:31 PM

राज्यों में हुए चुनावी नतीजों से एक तस्वीर स्पष्ट होती दिख रही है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की टीएमसी सत्ता पर काबिज रहेगी. वहीं असम में भी इतिहास बनने जा रहा है, यहां बीजेपी दूसरी बार सत्ता की बागडोर अपने हाथों में लेती दिख रही है. पुडुचेरी में पहली बार NDA की सरकार बनने जा रही है. तमिलनाडु में इस बार AIDMK और BJP गठबंधन को हार का सामना करना पड़ सकता है. इस बार चुनाव में यहां DMK की सरकार बनना लगभग तय है.

10:28 AM

तो क्या पश्चिम बंगाल में हो गया खेल?
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में खेला होना तय हो गया है. शुरुआती रुझानों में टीएमसी को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है. भास्कर के मुताबिक टीएमसी 178 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी 108 सीटों पर आगे है. इस रोमांचक मुकाबले के नंदीग्राम अखाड़े में गजब का दंगल होता दिख रहा है. यहां बीजेपी शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से काफी आगे चल रहे हैं.

10:03 AM

रुझानों में पूर्ण बहुमत से आगे निकली टीएमसी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ टीएमसी रुझानों में पूर्ण बहुत के आंकड़े के पार हो गई है. टीएमसी 148 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि बीजेपी ने 115 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट दो सीटों पर आगे चल रही है.

09:56 AM

बंगाल में कांटे की टक्कर
वेस्ट बंगाल में इस वक्त नंदीग्राम सीट से दूसरे राउंड में भी शुभेंदु अधिकारी ही बढ़त बनाए हुए हैं. शुभेंदु 4551 वोटों से आगे हैं. वहीं, सिंगूर में TMC की बढ़त है.

09:42 AM

तमिलनाडु रुझानों में DMK ने बनाई पकड़
तमिलनाडु की 124 सीटों के शुरुआती रुझानों में 81 सीटों पर DMK और 41 सीटों पर AIADMK आगे है. 

09:27 AM

तमिलनाडु के शुरुआती रुझान
तमिलनाडु की 50 सीटों के शुरुआती रुझाने आ गए हैं. इसमें 38 पर DMK और 12 पर पर AIADMK आगे है. 

09:25 AM

केरल में LDF आगे
केरल में अभी तक 29 सीटों के रुझान सामने आए हैं. इनमें 21 सीटों पर LDF आगे है, जबकि UDF 7 सीटों पर आगे है. 1 सीट पर BJP आगे चल रही है. 

09:24 AM

बंगाल के रुझान में फिलहाल TMC आगे
इस वक्त तक आए रुझानों के हिसाब से में TMC 100 के पार चली गई है, जबकि BJP भी 95 सीटों पर आगे है. नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को कांटे की टक्कर दे रहे हैं.

08:42 AM

असम के रुझान आए सामने
फिलहाल, असम में एनडीए 22 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि यूपीए 9 सीटों पर आगे है. 

08:20 AM

51 सीटों के रुझान
आपको बता दें, पश्चिम बंगाल में 51 सीटों के रुझान आ गए हैं. फिल्हाल, 28 सीटों पर TMC और 23 सीटों पर BJP आगे चल रही है. 

08:17 AM

केरल में पहले हो रही बैलेट पेपर की काउंटिंग
केरल में भी लगभग 8.00 बजे ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है और शुरुआत में बैलेट पेपर की मतगणना हो रही है. 

08:06 AM

पहला रुझान BJP के पक्ष में 
पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती शुरू होते ही रुझान आना भी शुरू हो गए हैं. यहां पहला रुझान BJP के लिए उम्मीद की पहली लहर लेकर आया है. सुबह 8.15 तक BJP 4 सीटों पर, वहीं TMC 1 सीट पर आगे है. 

08:03 AM

बंगाल में 30 मई को पूरा होगा सीएम का कार्यकाल
बता दें, पश्चिम बंगाल में विधानसभा कार्यकाल 30 मई 2021 तक है. पश्चिम बंगाल में कुल 294 असेंबली सीटें हैं. पिछले 10 साल से ममता बनर्जी यहां मुख्यमंत्री हैं. बंगा में 292 सीटों पर ही वोट डाले गए हैं. बची हुई दो सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होगी.

07:56 AM

तमिलनाडु में काउंटिंग 8.00 बजे से शुरू होगी. इस बीच तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतगणना से पहले चेन्नई के एक काउंटिंग सेंटर का नजारा.

07:49 AM

5 स्टेट, 822 सीट पर वोट, 2364 सेंटर्स पर काउंटिंग
मार्च-अप्रैल 2021 में हुई विधानसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर आज नतीजे सामने आ जाएंगे. बता दें, पांचों राज्यों को मिलाकर कुल 822  सीट के लिए पतदान हुआ था. वोटों की गिनती के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है. जानकारी के मुताबिक पांचों राज्यों के कुल 2,364 सेंटर्स पर काउंटिंग होगी. 
बंगाल में 1113 सेंटर्स, 
केरल में 633 सेंटर्स, 
असम में 331 सेंटर्स, 
तमिलनाडु में 256 सेंटर्स,
पुडुचेरी में 31 सेंटर्स

Trending news