BJP Mission 350 in Loksabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav 2024) की तैयारियों में जुटी हुई है. बीजेपी मिशन 350 (BJP Mission 350) को फतह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य से पुरजोर मेहनत कर रही है. इस मिशन के तहत ही बीजेपी 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चला रही है. इसी बीच पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर भी मंथन शुरू हो चुका है. प्रदेश के सभी BJP सांसदों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. सांसदों को उनके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर टिकट दिया जाएगा, जिनकी परफॉर्मेंस खराब होगी, उनका टिकट काट दिया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई मौजूदा सांसदों का कट सकता है टिकट 
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश के कई मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है. खासकर जिन सांसदों की उम्र 75 के आस-पास है, उनको टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है. हर मामले पर पार्टी लाइन से हटकर अपनी खुली प्रतिक्रिया देने वाले सांसदों के भी टिकट कट सकते हैं. इसके साथ ही चुनाव जीतने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र से दूरी बनाने वाले मौजूदा सांसदों की भी मुश्किलें बढ़ सकती है.  इंटरनल सर्वे में सांसदों के कामकाज और जनता के बीच उनके व्यवहार, लोकप्रियता समेत तमाम बिंदुओं पर रिपोर्ट कार्ड बनना शुरू हो गया है. रिपोर्ट कार्ड के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि चुनाव में किस उम्मीदवार को टिकट देना है किसे नहीं. 


जल्द हो सकता है भाजपा के नए यूपी प्रभारी का ऐलान
भाजपा के यूपी प्रभारी को लेकर इस महीने बड़ा ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, इसमें सीआर पाटील (CR Patil), धर्मेंद्र प्रधान (Dhramendra Pradhan) और अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज नेता इस दौड़ में शामिल हैं. लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने और उनके चयन के लिहाज से बीजेपी के नए प्रभारी का ऐलान बेहद अहम माना जा रहा है. बीजेपी ने पहले ही यूपी की 5-5 लोकसभा सीटों के लिए बड़े नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. 


उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व और अटल इरादों को सराहा, 9 सालों में भारत दुनिया का सिरमौर बना


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा और बीजेपी के गठबंधन का ऐलान जल्द, क्या 2014 जैसा असर दिखेगा?


WATCH: 'दी केरल स्टोरी' के बाद 'अजमेर 92' और '72 हूरें' पर क्यों छिड़ा विवाद, मुस्लिम संगठनों ने की बैन की मांग