LPG Price Cut: चुनावी मौसम में इतने रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, आम लोगों को राहत
LPG Price Cut: मई महीने के पहले दिन और चुनावी मौसम में आम लोगों को राहत दी गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आम लोगों को राहत दी है. 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों कटौती की गई है.
LPG Cylinder Price 1 May 2024: लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार ने मई महीने के पहले दिन (1 मई) को आम लोगों को तोहफा दिया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. कंपनियों ने सिलेंडर 20 रुपये कम किए हैं. देशभर में नई कीमत आज (1 मई) से लागू हो गई हैं. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
देश में जारी लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के बीच दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलेंडर की कीमतों में 19-20 रुपये की कटौती की गई. इससे आम लोगों को राहत जरूर मिली है. IOCL की वेबासाइट पर सिलेंडर की नई कीमतों को अपडेट कर दिया गया है, जो 1 मई 2024 से लागू हैं.
आज से लागू नई कीमतें
इस कटौती के बाद दिल्ली में commercial cylinder की कीमत 1745.50 रुपये हो गई है. देशभर में नई कीमत 1 मई से लागू हो गई हैं. पिछले महीने भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों कमर्शियल सिलेंडर में कटौती की थी और दाम एक अप्रैल को 30.50 रुपये कम किए थे. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इससे पहले मार्च में 25.5 रुपये और फरवरी में 14 रुपये की बढ़ोतरी की थी, जबकि 1 जनवरी को कीमत में 1.5 रुपये की मामूली कमी की गई थी.
बड़े शहरों में कीमतें
दिल्ली में 9 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1764.50 रुपये से कम होकर अब 1745.50 रुपये.
मुंबई में Commercial LPG Cylinder का दाम 1717.50 रुपये से कम होकर अब 1698.50 रुपये है.
चेन्नई में भी ये सिलेंडर 19 रुपये सस्ता हुआ है. इसकी कीमत 1930 रुपये से कम होकर 1911 रुपये रह गई है.
कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 20 रुपये की कटौती की गई है.ये सिलेंडर यहां पर अब 1859 रुपये का है.
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ बदलाव
14 किलो वाले घरेलू lpg cylinder की कीमत को यथावत रखा गया है. सरकार ने आखिरी बार महिला दिवस के मौके पर सिलेंडर के दाम में 100 रुपये घटाए थे. मौजूदा समय में दिल्ली में 14 किलो वाला घरेलू LPG सिलेंडर 803 रुपये में, लखनऊ में 840.50 रुपये,में मिल रहा है.
नोएडा, दिल्ली के कई स्कूलों में बम की धमकी से हड़कंप, मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉयड की टीम