LSG vs GT Live Streaming, IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आज शनिवार (22 अप्रैल) को इस सीजन का 30वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (lucknow super giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जाएगा. अब तक खेले गए कुल 6 में से चार मैच में जीत हासिल कर लखनऊ पॉइंट टेबल (IPL Point Table) में 8 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, पांच में से तीन में जीत और दो में हार के साथ गुजरात चौथे पायदान पर काबिज है. ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल के 30वें मैच के टेलिकास्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी हर जानकारी..


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?  (GT vs LSG Venue)
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मैच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. 


लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच का टॉस कब होगा?  (GT vs LSG Toss)
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले का टॉस दोपहर 3 बजे होगा. 


लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मैच कब शुरू होगा? (GT vs LSG Match Start)
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. 


लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस मैच को टीवी पर कहां देख सकते हैं? (GT vs LSG Match Broadcast)
इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं. हिंदी-अंग्रेजी समेत अलग-अलग भाषाओं में आप कमेंट्री लुत्फ ले सकते हैं. बता दें कि आईपीएल मैचों के टीवी प्रसारण के अधिकार को स्टार नेटवर्क ने साल 2023 से 2027 के लिए खरीदा है. 


लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस मैच को मोबाइल पर कहां देख सकते हैं? (GT vs LSG Match Live Streaming)
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच को आप मोबाइल पर जियो सिनेमा (JioCinema) एप और वेबसाइट पर देख सकेंगे. आप मैच फ्री में लाइव-स्ट्रीम कर सकेंगे. जियो के अलावा नॉन जियो यूजर्स भी इस मैच का मजा ले सकते हैं. 


लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित प्लेइंग 11 (Lucknow Supergiants Possible Playing XI): केएल राहुल (c),काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (w),आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई. 


गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 (Gujarat Titans Possible Playing XI): हार्दिक पांड्या (C),रिद्धिमान साहा (W),शुभमन गिल, साई सुदर्शन,  विजय शंकर/अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा/नूर अहमद (इम्पैक्ट प्लेयर). 


Eid Mubarak 2023 Wishes: अपने परिवार-दोस्तों को इस खास अंदाज में कहें ईद मुबारक,भेजें ये चुनिंदा मैसेज व कोट्स 


Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर राशि अनुसार खरीदें कार-बाइक, जानें किस रंग की गाड़ी आपके लिए रहेगी लकी


Watch: ईद की नमाज अदा कर लौट रहे लोगों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल