लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा केस राजधानी में ही पाए जा रहे हैं. ऐसे में स्थिति चिंताजनक हो रही है और प्रशासन लोगों को सतर्क करने में जुटा हुआ है. इसी बीच जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक नया नियम लागू किया है. यह नियम कोविड में ड्यूटी दे रहे डॉक्टर्स के लिए है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी से प्रेरित महिला उतरी प्रधानी चुनाव में, बोली- चायवाला प्रधानमंत्री तो चायवाली प्रधान क्यों नहीं?


बिना परमिशन नहीं मिलेगी छुट्टी
डीएम का साफ निर्देश है कि कोविड की ड्यूटी के दौरान छुट्टी लेने वाले चिकित्सकों, मेडिकल कर्मियों को अवकाश लेने से पहले अनुमति लेनी होगी. क्योंकि ऐसा देखा जा रहा है कि यह डॉक्टर्स इसलिए छुट्टी लेना चाहते हैं ताकि कोविड में ड्यूटी न करनी पड़े. डीएम का निर्देश है कि बिना परमिशन अवकाश लेने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें: UP राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला कुलपति,  जानें कौन हैं प्रो. सीमा सिंह


उत्तर प्रदेश कोरोना अपडेट
प्रदेश में लखनऊ एक ऐसा शहर है, जहां कोरोना का सबसे बुरा हाल है. यहां एक दिन में करीब 4.5 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटों में कुल 13,685 केस आने से हड़कंप मच गया है. राज्य में एक्टिव केसेस की संख्या 81, 576 हो गई है. जबकि मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. बीते एक दिन में महामारी की वजह से 72 जानें चली गईं. इनमें सबसे ज्यादा मौतें लखनऊ (21), प्रयागराज (21) और कानपुर(5) में हुई हैं. 


ये भी पढ़ें: तरबूज ही नहीं उसके छिलके भी आपको रख सकते हैं फिट, जाने लें इनके चमत्कारी फायदे


कैंसर संस्थान में हो रहा कोविड मरीजों का इलाज
कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए मरीजों के इलाज के लिए बेड बढ़ाए जा रहे हैं. लखनऊ में कैंसर संस्थान को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है. इस अस्पताल में अब कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र और गुजरात से आने वाले प्रवासी मजदूरों के पलायन की वजह से हालत बिगड़ सकती है. इसलिए सरकार ने टेस्टिंग और ट्रेसिंग की संख्या भी बढ़ा दी है.


WATCH LIVE TV