बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन रोजगार मेले (Online Rozgar Mela) के जरिए नौकरी देने की पहल सेवायोजन विभाग की तरफ से की जा रही है.
Trending Photos
लखनऊ: कोरोना काल ने लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है. कोरोना के कोहराम से जहां आज लोगों की जिंदगी में परेशानियां बढ़ गई है. लोगों की सांसें थम रही हैं तो कहीं किसी ने अपना रोजगार खो दिया है. कोरोना संक्रमण का असर युवा बेरोजगारों पर सबसे ज्यादा पड़ा है. इन्हीं बेरोजगार युवाओं को ऑनलाइन रोजगार मेले (Online Rozgar Mela) के जरिए नौकरी देने की पहल सेवायोजन विभाग की तरफ से की जा रही है.
सीएम योगी की बड़ी सौगात, मजदूरों को मिलेगा 2 बीमा योजनाओं का लाभ और 5 मई से मुफ्त राशन
रोजगार मेले के जरिए नौकरी के अवसर
बेरोजगार युवाओं और श्रमिकों को नौकरी का मौका मिले इसके लिए कई मल्टीनेशनल कंपनियों ने सेवायोजन विभाग की साइट पर अपना पंजीयन कराया है. युवाओं को नौकरी चाहिए तो उनको सेवायोजन कार्यालय में जाकर पंजीकरण कराना होगा. रोजगार मेले के जरिए नौकरी के अवसर मुहैया कराए जाएंगे.
घर बैठे साक्षात्कार का मौका
आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online registration) और नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यही नहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आपको घर बैठे इंटरव्यू का मौका भी दिया जाएगा.
CBSE Board 10th Result: इस डेट को जारी होंगे 10वीं के रिजल्ट, जानिए किस आधार पर दिए जाएंगे नंबर?
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर कोई की युवा बेरोजगार अपना पंजीयन करा सकता है. वेबसाइट पर आप घर बैठे नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकते हैं. 14 साल के ऊपर आयु का कोई भी युवा बेरोजगार पंजीयन करा सकता है. पंजीयन के दौरान जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारियां ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएंगी. इसी साइट के माध्यम से सेवामित्र एप भी अपलोड किया जा सकता है. संक्रमण काल में युवाओं को फायदा भी होगा. सब कुछ घर बैठे हो जाएगा.
खुद को ढालना होगा
कोरोना संक्रमण काल में नौकरी की संभावनाएं भी कम हो रही हैं. निजी सेक्टरों में काम के अनुसार आपको वेतन मिलता है. ऐसे में करियर का चुनाव करने से पहले आप अपनी योग्यता और कौशल का जरूर ध्यान रखें. बदलते परिवेश में नेट व अन्य तकनीक से संबंधित सारे काम खुद से करना होगा. ऐसे में आपको खुद को बदलना है, खुद को अपडेट रखना होगा.
JOBS: 10वीं, 12वीं पास के लिए डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में बंपर नौकरियां, 81 हजार तक सैलरी
WATCH LIVE TV