लखनऊ: कोरोना की वजह से खून के रिश्ते भी अपनों का साथ नहीं दे पा रहे हैं. जिंदगी की जब जान पर बन आई है तो कोरोना में अपनों को भी साथ छोड़ना पड़ा है. आज कई तरह की विषम परिस्थितियों का सामना करने को लोग मजबूर है. पूरा का पूरा परिवार कोरोना उपचाराधीन होने की स्थिति में दुर्भाग्य से यदि किसी की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उनको चार कंधे देने वाला कोई नहीं मिलता है. ऐसे ही परिवारों की मदद के लिए आगे आईं है लखनऊ की बेटी वर्षा वर्मा, जो कि हर दिन शवों को श्मसान घाट पहुंचाने का काम कर रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरतमंदों तक पहुंचा रही हैं दवाएं 
वर्षा वर्मा ने कोरोना जैसे कठिन समय में जरूरतमंदों का हाथ थाम रखा है. गोमतीनगर विस्‍तार की रहने वाली वर्षा वर्मा एनजीओ ‘एक कोशिश ऐसी भी’ के जरिए लोगों के लिए मसीहा बनी हैं. कोरोना से जंग लड़ रहे परिवारों को बेड, ऑक्‍सीजन, दवाएं मुहैया कराने के साथ ही वर्षा अंतिम संस्‍कार भी करा रहीं हैं.


VIDEO:ऑक्सीजन से तड़प रहे मरीज,अस्पताल की स्थिति देख नहीं रुकेंगे आंसू 


किराए से गाड़ी लेकर करवा रही हैं अंतिम संस्कार 
वर्षा ने बताया कि जिन परिवारों में सभी सदस्‍य पॉजिटिव हैं या धन अभाव के कारण जो लोग किसी अपने को खोने के बाद उनका अंतिम संस्‍कार नहीं करा पा रहे हैं. उन परिवारों की मदद हम लोग कर रहे हैं. मेरी टीम ने एक गाड़ी को किराए पर लिया है जो पूरा दिन लोगों के अंतिम संस्‍कार की क्रिया को कराने में लोगों की मदद कर रही है.   


Yogi सरकार का बड़ा फैसला, UP में शुक्रवार रात से मंगलवार सुबह तक रहेगा Lockdown


समाजिक संगठनों से आगे आने की अपील 
वर्षा ने बताया कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जब कोरोना संक्रमित होने के बावजूद नवरात्रि के नौ पावन व्रत कर दिन रात प्रदेश को कोरोना के कहर से बचाने में निरंतर काम कर रहें हैं तो ऐसे में हम सभी सामाजिक संगठनों की भी जिम्‍मेदारी है कि आगे आकर लोगों की मदद करें.


अगर बदल रहा है जीभ का रंग, दिख रहे हैं ये लक्षण तो जरूर करा लें कोरोना जांच


500 लावारिस लाशों का कराया अंतिम संस्‍कार
तीन सालों में 500 लावारिस लाशों का अंतिम संस्‍कार करा चुकीं वर्षा वर्मा ने कोरोना  काल में 75 शवों का अंतिम संस्‍कार कराया है. उन्‍होंने बताया कि हम लावारिस लाशों का कंधा बनते हैं. गरीब परिवारों को राशन की सुविधा संग बेसहारा बुजर्गों के इलाज का काम निरंतर मेरी संस्‍था द्वारा किया जा रहा है.


महिलाओं को दिलाया रोजगार
वर्षा ने अपनी संस्‍था और लोगों की मदद से 20 से 25 महिलाओं को रोजगार की मुख्‍यधारा से जोड़ने का काम किया है. उन्‍होंने बताया कि गरीब और शोषित महिलाओं को रोजगार के साधन मुहैया करा उनको आत्‍मनिर्भर बनाने में मदद की है. इसके साथ ही लगभग 2500 बेटियों को आत्‍मरक्षा के गुरों की ट्रेनिंग भी संस्‍था के जरिए दी है.


शिक्षा के क्षेत्र में भी की है सराहनीय कार्य 
 बता दें कि साल 2013 से अपनी एनजीओ ‘एक कोशिश ऐसी भी’ के जरिए अब तक वो 7,500 बेटियों की शिक्षा में मदद कर चुकी हैं. मिशन शक्ति के तहत उन्‍होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सुरक्षा, महिला सेहत मुद्दों पर राजधानी में कार्यशाला का आयोजन कर लगभग 1,000 महिलाओं को जागरूक किया है. 


Most Funny video: 'शख्स को दहेज में मिल रही थी ट्रेन, लेकिन घर में जगह नहीं होने से कर दिया मना', खुद ही सुन लें!


WATCH LIVE TV