मथुरा: 30 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी के पर्व पर मथुरा में मामा कंस के कारागार में जन्म की तैयारियां जोरों पर हैं. यहां पर इस साल गर्भगृह को कारागार का रूप दिया गया है. कान्हा के जन्म उत्सव के साक्षी बनने आने वाले भक्तों को अपने भगवान के दर्शन के साथ द्वापर युग के भी दर्शन मिल सकें, ऐसी झांकी तैयार की गई है. ताकि भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर अपने आप को धन्य कर सकें. इसके लिए इस वर्ष विशेष तैयारी की गई है. इस बार कृष्ण अपने भक्तों को कंस के कारागार से दर्शन देंगे. यह पहली बार होगा जब कान्हा का जन्म मामा कंस के कारागार में कराया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घेवर के बिना अधूरे हैं ये त्योहार, जानिए सावन में मायके की याद दिलाने वाली इस मिठाई का इतिहास!


कारागार की तरह सजाया गया गर्भगृह
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि कृष्ण का जन्म कंस के कारागार में हुआ था और भक्त इसी भावना के साथ दर्शन करने के लिए आते हैं. इन्हीं भावनाओं को ध्यान में रखते हुए गर्भगृह को कारागार का स्वरूप दिया गया है. जिससे द्वापरयुग की झलक आ सके. कंस की उस जेल को गर्भगृह कहा जाता है, जहां देवकी के गर्भ से कृष्ण ने अवतार लिया था.


हरिः चंद्रिका पोशाक धारण कर दर्शन देंगे कान्हा
इस बार कान्हा के जन्मोत्सव पर विशेष हरिः चंद्रिका पोशाक तैयार कराई गई है. इस पोशाक को राजस्थान, गुजरात और ब्रज के कलाकारों ने कई दिनों की मेहनत के बाद तैयार किया है. इसमें बारीक धागों की कारीगरी के साथ मोर और बांसुरी की आकृति उकेरी गई है. जिससे राधा और कृष्ण के स्वरूप को महारास की अनुभूति हो.


दो पैरों पर खड़े होकर चलने लगा बकरा, Video देख डर गए लोग


मोर्छलासन पर विराजमान होकर आएंगे कान्हा
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि इस बार जन्माष्टमी पर ठाकुर 'वेणु मंजरिक' पुष्प बंगले में विराजेंगे तथा 'मोर्छलासन' पर विराजमान होकर ठाकुर अभिषेक स्थल पर पधारेंगे. जहां रजत कमल पुष्प में ठाकुर का प्राकट्य् एवं अभिषेक होगा. वहीं, स्वर्णमण्डित रजत कामधेनु स्वरूपा दिव्य गौ प्रतिमा ठाकुर का प्रथम अभिषेक करेगी. उनका कहना है कि श्रद्धालु जब जन्मस्थान के गर्भगृह में प्रवेश करेंगे तो उन्हें कारागार की अनुभूति होगी और यह दृश्य आनंदित करने वाला होगा.


बृजरत्न मुकुट धारण करेंगे कृष्ण
अपने 5248वें जन्मोत्सव के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण बृज रत्न मुकुट धारण करेंगे. श्रीराधा-कृष्ण की युगल जोड़ी नवरत्न जड़ित स्वर्णकण्ठा सहित करधनी, हार, हसली, कंठेश्वरी, कुंडल, तिलक लगाया जाएगा. वहीं, राधा रानी का इन आभूषणों के साथ ही बिंदी, चूड़ी, नथ, पायल, आदि दिव्य आभूषण भी धारण करेंगी.


लड्डू गोपाल को लगेगा मेवे के लड्डुओं का भोग
सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि प्रसाद बनाना अभी से शुरू हो गया है. लड्डू गोपाल को इस पवित्र दिवस पर भारी मात्रा में लड्डू एवं मेवा-पाग का भोग लगाया जाएगा. भगवान के भोग के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के स्वादिष्ट लड्डुओं को कुशल कारीगर एवं भक्तगण रात-दिन श्रद्धा भाव से बना रहे हैं. भगवान को मुख्यत: मेवे, कूटू, गोंद एवं मिंगी के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा.


देश में नहीं है टैलेंट की कमी, कार पर लगी धूल में भी दिखा दी क्रिएटिविटी


लाइटों से जगमगा रहा कृष्ण जन्मस्थान
श्रीकृष्ण जन्म स्थान अपने कान्हा के जन्म उत्सव पर साक्षी बनने के लिए आतुर है. श्रीकृष्ण जन्म स्थान को चारों ओर लाइटों से सजाया गया है. श्री कृष्ण जन्म उत्सव को खास बनाने के लिए मंदिर को दिव्य भव्य रुप दिया जा रहा है. मंदिर परिसर तक आने वाले सभी रास्तों को लाइटों से जगमग किया गया है, जिससे भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आने वाले भक्तों को किसी भी तरीके की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.


WATCH LIVE TV