Monsoon Makeup Tips: मानसून में चेहरे पर नहीं टिक पा रहा है मेकअप, ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे
Monsoon Makeup Tips : बदलते मौसम और मानसून के आते ही कई तरह की समस्याएं भी आ जाती हैं. जैसे बालों का गिरना और मेकअप संबंधी परेशानी. लेकिन मेकअप से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ मेकअप टिप्स (Makeup Tips) आजमाए जा सकते हैं.
Monsoon Makeup Tips: बारिश का सबको इंतजार होता है लेकिन जब बारिश पड़ने लगती है यानी मानसून पूरी तरह से आ जाता है तब और तरह की परेशानियां भी साथ आती हैं. जैसे जब हवा में नमी के कारण बालों का गिरना और त्वचा का अच्छे से देखभल करना एक चैलेंज होता है. ऐसा ही होता है एक और चैलेंज, वो है मेकअप को लेकर. आइए जानते हैं मानसून में कैसे अपने मेकअप को अप-टू-द-मार्क रखा जाए.
मानसून मेकअप टिप्स जान लें
मौसम के बदलने के साथ ही जैसे हम डाइट और कपड़ें भी बदल देते हैं वैसे ही स्किनकेयर रूटीन व मेकअप में भी बदलाव लाना पड़ता है. बारिश के मौसम के मेकअप टिप्स भी कुछ अलग हैं.
प्राइमर संबंधी टिप्स
एक स्मूथ बेस और एक्सेस ऑयल को बैलेंस करने के लिए मेकअप से पहले एक मैटिफाइंग प्राइमर जरूर लगाएं जिससे लंबे समय तक आपका मेकअप टिक पाएगा.
लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल
नमी या बारिश के समय हल्के और वॉटर प्रूफ फाउंडेशन यूज करें जिससे मेकअप टिके रहने में मदद मिलेगी.
आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा
मानसून के समय मेकअप मिनिमल रखे. आंखों और होठों बस हाइलाइट ही करें इसके लिए आईशैडो वाइब्रेंट और वॉटरप्रूफ लगाए और वॉटरप्रूफ आईलाइनर यूज करें वाटरप्रूफ मस्कारा लगाए और होठों पर बोल्ड शेड्स लगाएं.
मैटिफाइंग लिपस्टिक
मॉनसून के लिए आप मैट या सेमी-मैट वाले लिपस्टिक्स यूज करें जो कि ज्यादा देर टिके रहते हैं और स्मजप्रूफ भी रहते हैं.
लूज पाउडर
बारिश के समय चेहरे पर नमी या ऑयल को हटाने के लिए लूज पाउडर को यूज करें. अपने टी-जोन पर पाउडर को हल्का हल्का लगाए और वहां भी जो एरिया ज्यादा ऑयली हो.
सेटिंग स्प्रे
मेकअप लॉक करें इसके लिए सेटिंग स्प्रे से अप्लाई कर सकते है. मैट फ़िनिश वाले प्रॉजक्ट यूज करें.
ब्लोटिंग पेपर
मेकअप के बाद भी ऑयली फेस दिखे तो ब्लोटिंग पेपर यूज करें जिससे मेकअप खराब किए बिना ही आप एक्सेस ऑयल को हटा पाएंगे. इसे बस चेहरे पर डैप करें.
डिस्क्लेमर- दी गईं जानकारियां सामान्य है, किसी भी उपाय को अपनी जिम्मेदारी पर अपनाएं. किसी भी कंक्लूजन पर पहुंचने से पहले अपने एक्सपर्ट या अपने डॉक्टर से सलाह लें.
और पढ़ें- Nag Panchami 2023: जानिए कब है नागपंचमी पर्व, तिथि, मुहूर्त और नाग देवता की पूजा करने का लाभ
WATCH: सावन में बाबा के भक्तों पर महंगाई की माग, काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करना 150% हुआ महंगा, जानें कब से लागू हो रही रेट लिस्ट